Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा 5 साल का लीप, होगी नायरा की एंट्री?

HomeTelevision

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा 5 साल का लीप, होगी नायरा की एंट्री?

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रोल को खत्म किया गया है। करण इस शो मे

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने ‘इमली’ को किया रिप्लेस, टॉप 5 से बाहर हुए ये शो
सिलाई मशीन से कॉमेडियन भारती सिंह को लगता है ‘डर’, जान लीजिए वजह
Indian Idol 12: Manoj Muntashir ने Shammi Kapoor की शादी को लेकर कह दी ऐसी बात, अब मांग रहे माफी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रोल को खत्म किया गया है। करण इस शो में रणवीर का किरदार अदा कर रहे थे। इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में सीरत जेल में है। कार्तिक सीरत को इस इल्जाम से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन रणवीर का पिता उसकी हर कोशिश को नाकाम करने में जुटा हुआ है। आने वाले दिनों में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मोड़ आने वाला है। कहानी में नयापन लाने के लिए मेकर्स जल्द ही शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर इस सीरियल में लीप लेने वाले हैं।

इस सीरियल में 5 साल का लम्बा लीप आने वाला है। लीप के बाद सीरत जेल से छूट जाएगी और इतने साल बाद जब कार्तिक उसका सामना करेगा तो उसके होश ही उड़ जाएंगे। पांच साल के बाद सीरत एकदम नायरा के गेटअप में ही नजर आएगी। नायरा जैसे बाल…नायरा जैसा पहनावा और नायरा की तरह धीरे-धीरे बोलना….सीरत का ये अंदाज देखकर कार्तिक को पहले तो लगेगा कि वो नायरा से मिल रहा है लेकिन उसका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा।

रणवीर और मौड़ी की मौत के बाद अब सीरत की जिंदगी में कोई भी नहीं बचा है। मरने से पहले दोनों ने ही कार्तिक से सीरत का ध्यान रखने के लिए कहा था। अब हो सकता है कि कार्तिक अपना वादा पूरा करने के लिए सीरत संग सात फेरे ले।

सोशल मीडिया पर इस शो के दर्शक मेकर्स से हमेशा यही सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर नायरा कब वापस आएगी? दरअसल कुछ दिन पहले ही खबरें आई थीं कि नायरा कार्तिक की जिंदगी में एंट्री मारेगी। साथ ही ऐसा भी दावा किया जा रहा था कि शो में दिखाया जाएगा कि नायरा मरी नहीं थी बल्कि वो कई साल तक कोमा में थी।