Yeh Rishta Kya Kehlata Hai  गोयनका हाउस में एंट्री मारेगा रणवीर, घुटने टेककर मांगेगा सीरत से माफी

HomeTelevision

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai गोयनका हाउस में एंट्री मारेगा रणवीर, घुटने टेककर मांगेगा सीरत से माफी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 12 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। सीरियल के मेकर्स कुछ-कुछ दिनों के गैप पर दर्शकों को नए ट्रैक से इ

दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी, लौट आई रामायण
तारक मेहता का उल्टा चश्मा:दिलीप जोशी से मनमुटाव की खबरों का शैलेश लोढ़ा ने खंडन किया, बोले- ऐसी खबरें सुनकर वाकई हंसी आ जाती है
Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने जीता पहला मैडल, श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी की जजमेंट पर उठाए कई सवाल

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 12 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। सीरियल के मेकर्स कुछ-कुछ दिनों के गैप पर दर्शकों को नए ट्रैक से इन्ट्रोड्यूस करवाते हैं। बीते सोमवार को भी मेकर्स ने रणवीर के किरदार की एंट्री करवाकर शो में नई जान भर दी है। रणवीर के आने के बाद से सीरत और कार्तिक की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। पिछले एपिसोड में ही दिखाया जा चुका है कि सीरत कार्तिक (Mohsin Khan) को रणवीर (Karan Kundrra) के बारे में सब कुछ बता चुकी है। दूसरी ओर रणवीर को भी इस बात का मलाल है कि वो शादी के मंडप पर इंतजार कर रही सीरत (Shivangi Joshi) तक नहीं पहुंच पाया था।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में तो अब खूब धमाल मचने वाला है। जी हां अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक रणवीर की कम्पनी में कॉल करके सीरत के लिए ग्लब्स और जूते मंगवाएगा। रणवीर इस ऑर्डर की डिलीवरी खुद करेगा और पहली बार उसके कदम गोयनका हाउस में पड़ेंगे।

जल्द ही रणवीर सीरत से टकराएगा और उसे अपने सामने देखते ही वो उसके सामने घुटने टेककर माफी मांगेगा। रणवीर सीरत से वादा करेगा कि वो अब जिंदगी में कभी भी उसके साथ गलत नहीं करेगा। सीरत रणवीर को देखकर इमोशनल हो जाएगी लेकिन वो कार्तिक और कैरव को धोखा नहीं देना चाहेगी।