इस एक्टर ने की अक्षय कुमार की तारीफ, कहा-उनसे मिली एक अनोखी सीख

HomeCinema

इस एक्टर ने की अक्षय कुमार की तारीफ, कहा-उनसे मिली एक अनोखी सीख

अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने महामारी के बीच इंग्लैंड में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि अक्षय ने सभी को सेट प

कमाल का नजर आएगा सैफ अली खान का एक्शन, ‘भूत पुलिस’ की पहली फुटेज आई सामने
महाशिवरात्रि के मौके पर ‘राधे- श्याम’ का नया पोस्टर रिलीज, प्रभास और पूजा हेगड़े ने जीता दिल
तो आज अमिताभ बच्चन ‘बिग बी’ न होते, प्रकाश मेहरा की इन फिल्मों ने फ्लॉप स्टार को बनाया सदी का महानायक

अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने महामारी के बीच इंग्लैंड में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि अक्षय ने सभी को सेट पर सावधान रहना सिखाया है। मुंबई में लौटकर अनिरुद्ध ने टीवी शो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ पर काम शुरू किया है।

‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ में नजर आएंगे अनिरुद्ध
उन्होंने कहा, ‘मैं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ का हिस्सा बन बेहद रोमांचित हूं और कुछ टेंशन में भी हूं। मेरी पत्नी अभी प्रेग्नेंट हैं और महामारी की स्थिति में काम करना आसान नहीं है। मुझे मेरे और शुभी के लिए अधिक ध्यान बरतने की जरूरत है।

अभिनेता ने की अक्षय की तारीफ
अभिनेता ने आगे कहा, ‘अक्षय कुमार ने पहले ही हमें सेट पर केयरफुल रहना सीखा रखा है। उन्होंने सिखाया है कि किस तरह से महामारी की स्थिति में भी हम अच्छे से काम कर सकते हैं। जून में अनलॉक के शुरू होते ही मैंने काम करना शुरू किया। इसी दौरान हम बेल बॉटम को फिल्माने विदेश गए। हम सभी ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया है।