The Kapil Sharma Show फिर विवादों में घिरा कपिल शर्मा शो

HomeTelevision

The Kapil Sharma Show फिर विवादों में घिरा कपिल शर्मा शो

The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो एक बार फिर विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। पहले सुनील ग्रोवर के साथ विवादों के चलते शो की काफी किरकिरी हुई थी।

कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut
Choked actor Saiyami Kher hopes that OTT platforms don’t grow to be star-driven like Bollywood on this state of affairs – bollywood
आयु्ष्मान खुराना का बड़ा खुलासा, करण जौहर की कंपनी ने किया था रिजेक्ट | Viral: Ayushmann Khurrana uncovered Karan Johar’s Dharma Manufacturing rejected him as an outsider

The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो एक बार फिर विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। पहले सुनील ग्रोवर के साथ विवादों के चलते शो की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद गुत्थी शो से अलग हो गई थी। इस बार सपना उर्फ कृष्णा अभिषेक और कपिल के बीच कुछ खबरें इंडस्ट्री में उड रही है।  इस वक्त देश के टॉप कॉमेडियंस की लिस्ट में कपिल और कृष्णा शामिल हैं. टॉप कॉमेडियंस होने के कारण दोनों के बीच इगो प्रॉब्लम को लेकर चर्चा रही है। हालांकि इगो प्रॉब्लम की खबर पर सफाई देते हुए कृष्णा ने इसे महज अफवाह बताया।

कृष्णा ने कहा सब ठीक है The Kapil Sharma Show

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा (Krushna) ने कहा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मेरे और कपिल के बीच कोई इगो प्रॉब्लम नहीं है। द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन की शुरुआत से दो महीने पहले मैं उसके घर जा चुका हूं। हम दोनों के बीच कभी कोई पर्सनल परेशानियां नहीं रही हैं। कुछ फेक मीडिया रिपोर्ट्स के कारण लोग यह सोचते हैं कि हमारे बीच कोई आपसी दुश्मनी है।Image result for the kapil sharma show


वीडियो के बाद शुरु हुई थी गोसिप

असल में कुछ समय पहले कपिल और कृष्णा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कृष्णा ने कहा था कि उनका घर कपिल की वजह से नहीं बल्कि  उनके टैलेंट की वजह से चल रहा है। इस वीडियो के बाद से ही कपिल और कृष्णा के बीच इगो को लेकर गोसिप होने लगी थी।

शाम्भवी मिश्रा