Taapsee Pannu और Anurag Kashyap के घर आईटी रेड के बाद Kangana Ranaut का ट्वीट, ब्लैकमनी ट्रांजेक्शन के लगाए आरोप

HomeCinema

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap के घर आईटी रेड के बाद Kangana Ranaut का ट्वीट, ब्लैकमनी ट्रांजेक्शन के लगाए आरोप

अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और डायरेक्टर अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के घर बुधवार से चली इनकम टैक्स की रेड गुरुवार को भी जारी रही. वहीं इस प

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household
अजूबा को पूरे हुए 30 साल तो बिग बी को याद आए ऋषि कपूर, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
इंदिरा गांधी पर फिल्म: ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन खुद करेंगी कंगना, बोलीं- ये काम मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता

अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और डायरेक्टर अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के घर बुधवार से चली इनकम टैक्स की रेड गुरुवार को भी जारी रही. वहीं इस पर पंगा क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) कुछ न बोले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आज कंगना ने ट्वीट कर अपनी भड़ास दोनों पर निकाली है. उन्होंने टैक्स चोरी के साथ साथ ब्लैक मनी ट्रांजेक्शन के गंभीर आरोप भी लगाए. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.

कंगना रनौत ने एक बार फिर से ट्वीट की बौछार करती है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वहां केवल टैक्स चोर ही नहीं बल्कि कालेधन की बड़ी ट्रांजेक्शन भी हुई है, क्या उन्हें वो पैसा गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा और शाहीन बाग प्रोटेस्ट को भड़काने के लिए मिला है? आखिर ये कालाधन कहां से कहां और कहां भेजा गया जिसका कोई हिसाब किसी के पास नहीं है.