Sunny Deol ने 57 की उम्र में खुद से 38 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किए थे बोल्ड सीन, इंटिमेसी में खो गए थे.

HomeCinema

Sunny Deol ने 57 की उम्र में खुद से 38 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किए थे बोल्ड सीन, इंटिमेसी में खो गए थे.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपने ज़माने के मशहूर और डिमांडिंग एक्टर रहे हैं. अपने अभिनय और अपने डायलॉग डिलीवरी से सबका दिल जीतने वा

“केदारनाथ के बाद सुशांत ने 50 मोबाइल नंबर बदले थे, डेढ़ साल तक हमारी बात नहीं हुई” Abhishek Kapoor on Sushant Singh Rajput suicide he change after Kedarnath for Discredit The Outsiders
डिलीवरी के बाद पहली बार गर्लगैंग के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर, सैफ-मनीष मल्‍होत्रा भी आए नजर
अमेरिका में खिलखिलाती धूप का आनंद लेती नजर आईं सनी लियोनी, तस्वीर वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपने ज़माने के मशहूर और डिमांडिंग एक्टर रहे हैं. अपने अभिनय और अपने डायलॉग डिलीवरी से सबका दिल जीतने वाले सनी देओल घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सनी देओल को अब तक के फ़िल्मी करियर में दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं. सनी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों हमेशा सुर्ख़ियों में रही है.

उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म बेताब से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह नजर आई थीं. सनी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर में हर उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. अपने दौर की लगभग तमाम अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके सनी देओल ने अचानक बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था.

सनी ने खुद से 38 साल छोटी अभिनेत्री के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करके सनसनी मचा दी थी. आज अपनी अदाओं और बोल्डनेस से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ सनी देओल ने बोल्ड सीन दिए थे. उस वक़्त उर्वशी की उम्र महज़ 19 साल थी.

उर्वशी और सनी देओल ने ‘सिंह साब द ग्रेट’ नाम की एक फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के दौरान सनी देओल की उम्र 57 साल थी, वहीं उर्वशी महज 19 साल की थी. दोनों के बीच उम्र का फ़ासला 38 साल का था.

अपने दमदार अभिनय से किसी को भी मात देने वाले सनी देओल की फिल्म में उर्वशी के साथ बोल्ड सीन देने में हालत ख़राब हो गई थी. बता दें कि ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उर्वशी ने अपने हॉट अवतार से खूब लाइमला