Shilpa Shetty का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में, एक्‍ट्रेस की र‍िपोर्ट नेगेटिव

HomeCinema

Shilpa Shetty का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में, एक्‍ट्रेस की र‍िपोर्ट नेगेटिव

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस महामारी का संकट झेल रहा है. आम लोगों से लेकर देश की नामी हस्तियां भी इस बीमारी की चपेट में हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड

अक्षय कुमार ने पहली डेटिंग का सुनाया मजेदार किस्सा, बोले- ‘लड़की चाहती थी.
अजूबा को पूरे हुए 30 साल तो बिग बी को याद आए ऋषि कपूर, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
अक्षय कुमार का खुलासा- कोरोनाकाल के दौरान पूरी की पांच फिल्मों की शूटिंग, साथ ही कही ये बात

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस महामारी का संकट झेल रहा है. आम लोगों से लेकर देश की नामी हस्तियां भी इस बीमारी की चपेट में हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का पूरा परिवार कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ चुका है. उनकी 1 साल की बेटी समीशा (Samisha) भी इस बीमारी का शिकार हो गई हैं.

इस बात की जानकारी खुद श‍िल्‍पा शेट्टी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर दी है. जिसके अनुसार प‍िछले 10 द‍िन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. क्योंकि श‍िल्‍पा के सास-ससुर को सबसे पहले कोरोना हुआ था और जिसके बाद उनके दोनों बच्‍चों समीशा और व‍िवान भी संक्रमण का शिकार हुए. इसके बाद उनकी मां और सबसे अंत उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी पॉजिटिव पाए गए. लेकिन बता दें कि एक्‍ट्रेस की र‍िपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

इस पोस्ट में शिल्पा ने अपनी परेशानी को शेयर करते हुए विस्तार से बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘प‍िछले 10 द‍िन हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. मेरे सास-ससुर को कोरोनो हुआ था, ज‍िसके बाद ये मेरी बेटी समीशा, बेटे व‍िवान, मेरी मां और आखिर में मेरे पति राज को भी हो गया है. ये सभी अपने-अपने कमरों में आइसोलेटेड हैं और कोरोना के लिए जारी की गई आधिकारिक गाइडलाइन्‍स का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.’

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया है, ‘हमारे 2 हाउस-स्‍टाफ को भी पॉजेटिव पाए गए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में इलाज द‍िया जा रहा है. ईश्‍वर की कृपा है कि सभी सही होने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.’ वहीं श‍िल्‍पा ने इस बयान में बताया है कि उनकी खुद की र‍िपोर्ट नेगेटिव आई है.’

इस जानकारी को देने के बाद शिल्पा ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से मास्‍क पहनने, घर से बाहर न न‍िकलने और अपना ध्‍यान रखने की अपील भी की है.