Shabaash Mithu: मिताली राज की बायोपिक का बदला कप्तान, राहुल ढोलकिया की जगह अब इस निर्देशक को कमान

HomeCinema

Shabaash Mithu: मिताली राज की बायोपिक का बदला कप्तान, राहुल ढोलकिया की जगह अब इस निर्देशक को कमान

सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ बनाने वाले निर्देशक राहुल ढोलकिया की क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबास मिठू’ से छुट्टी हो गई है। राहुल ढोल

बॉलीवुड ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ मनाया फादर्स डे | Bollywood stars have a good time fathers day 2020 with stunning footage
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं श्रद्धा कपूर, बोलीं- यकीन करना बहुत मुश्किल
साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक में दिखेंगे रणवीर सिंह, एलान होते ही ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड

सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ बनाने वाले निर्देशक राहुल ढोलकिया की क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबास मिठू’ से छुट्टी हो गई है। राहुल ढोलकिया इससे पहले भी ये फिल्म एक बार छोड़ चुके हैं लेकिन तब फिल्म में लीड किरदार कर रहीं तापसी पन्नू उन्हें मनाकर फिल्म मे वापस ले आई थीं। पर इस बार राहुल को फिल्म ‘शाबास मिठू’ से इसकी प्रोडक्शन कंपनी वॉयकॉम18 ने बाहर का रास्ता दिखाया है। फिल्म के नए निर्देशक अब सृजित मुखर्जी होंगे जिनकी पिछली हिंदी फिल्म ‘बेगम जान’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही थी।

प्रोडक्शन कंपनी वॉयकॉम 18 ने मंगलवार देर शाम फिल्म ‘शाबास मिठू’ का कप्तान बदलने का एलान किया। इस बदलाव की वजह हालांकि आधिकारिक तौर पर कोरोना संक्रमण काल के चलते निर्देशक राहुल ढोलकिया की तारीखों को लेकर आया संकट बताया गया है। लेकिन, ‘अमर उजाला’ पहले ही इस बात की जानकारी दे चुका है कि राहुल ढोलकिया फिल्म में क्रिकेट टीम की कास्टिंग अपने हिसाब से न किए जाने को लेकर फिल्म की निर्माण कंपनी से नाराज रहे हैं। इसी चक्कर में उन्होंने पिछली बार भी फिल्म के निर्देशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं इस बदलाव के बारे में वायकॉम 18 स्टूडियोज के सीओओ अजित अंधारे का कहना है कि कोविड की वजह से आए संकट के चलते फिल्म की शूटिंग की तारीखें बदली हैं और इसी के चलते राहुल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म पर लंबे समय से काम करते रहे राहुल का इस फिल्म से अलग होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सृजित मुखर्जी को फिल्म का नया निर्देशक बनाए जाने का एलान करते हुए अजित ने कहा कि उन्होंने कंपनी के साथ फिल्म एंथलॉजी ‘रे’ पर करीब से काम किया है और अब एक क्रिकेट फिल्म बनाने के हमारे साझा सपने को वह साकार करेंगे।

सृजित मुखर्जी का बांग्ला सिनेमा में बड़ा नाम रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘गुमनामी’ को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले। यह फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होने की तफ्तीश करती है। सृजित ने फिल्म एंथलॉजी ‘रे’ की दो फिल्में ‘फॉरगेट मी नॉट’ और ‘बहुरुपिया’ निर्देशित की हैं। ‘फॉरगेट मी नॉट’ में अली फजल, श्वेता बासु प्रसाद और अनिंदिता दास की मुख्य भूमिकाएं हैं जबकि ‘बहुरुपिया’ में के के मेनन और बिदिता बाग ने लीड रोल किए हैं।

फिल्म ‘शाबास मिठू’ का निर्देशन संभालने पर सृजित कहते हैं, ‘क्रिकेट से लगाव होने व शोध में रुचि होने के चलते मिताली की कहानी हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का काम करती रही है। इस फिल्म के बारे में जब मैंने पहली बार सुना था, मैं तभी से इसे लेकर रोमांचित रहा। अब जबकि मैं इस फिल्म का हिस्सा बन गया हूं तो मैं इस शानदार कहानी को बड़े परदे के लिए शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं।’ सृजित वॉयकॉम18 की जिस फिल्म एंथलॉजी ‘रे’ की दो कहानियों के निर्देशक हैं, वह नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज हो रही हैं।

फिल्म ‘शाबास मिठू’ भारतीय क्रिकेट की महान खिलाड़ी मिताली राज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में तापसी पन्नू टाइटल रोल कर रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर फैलने से पहले उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। तापसी फिलहाल रूस में हैं और उनकी इस बदलाव को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।