Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar

HomeTelevision

Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar

टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक

Indian Idol 12: Anu Malik ने Pawandeep Rajan को दिया जोर का झटका, इस सिंगर को चुना सीजन का विनर
टीवी की सीता और राम ने रियल लाइफ में दो बार रचाई है शादी! देखिए Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary
बहू हमारी रजनीकांत’ फेम रिद्धिमा पंडित ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, मां को खोने के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट

टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक्कड़ की जगह राधिका मुथुकुमार मुख्य किरदार निभाने वाली हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया है। राधिका मुथुकुमार सीरियल ससुराल सिमर का 2 की सिमर बनकर लोगों का दिल जीतने जीतने आ रही हैं।

राधिका मुथुकुमार और दीपिका कक्कड़ दोनों एक साथ ससुराल सिमर का 2 की कहानी का आगाज करने वाली हैं। ऐसे में राधिका मुथुकुमार, दीपिका कक्कड़ को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगीं।

राधिका मुथुकुमार की इन शानदार तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि टीवी की ये अदाकारा सिमर बनकर टीआरपी लिस्ट में तबाही मचा देंगी। फैंस को राधिका मुथुकुमार का ये देसी अंदाज काफी पसंद आएगा।

सीरियल ससुराल सिमर का 2 से पहले राधिका मुथुकुमार ने सीरियल क्या हाल मिस्टर पांचाल में बहू का किरदार निभाया है। ऐसे में राधिका मुथुकुमार को टीवी की सिमर बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।