टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक
टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपने सुपरहिट शो ससुराल सिमर का के दूसरे पार्ट के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। इस बार ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक्कड़ की जगह राधिका मुथुकुमार मुख्य किरदार निभाने वाली हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया है। राधिका मुथुकुमार सीरियल ससुराल सिमर का 2 की सिमर बनकर लोगों का दिल जीतने जीतने आ रही हैं।
राधिका मुथुकुमार और दीपिका कक्कड़ दोनों एक साथ ससुराल सिमर का 2 की कहानी का आगाज करने वाली हैं। ऐसे में राधिका मुथुकुमार, दीपिका कक्कड़ को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगीं।
राधिका मुथुकुमार की इन शानदार तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि टीवी की ये अदाकारा सिमर बनकर टीआरपी लिस्ट में तबाही मचा देंगी। फैंस को राधिका मुथुकुमार का ये देसी अंदाज काफी पसंद आएगा।
सीरियल ससुराल सिमर का 2 से पहले राधिका मुथुकुमार ने सीरियल क्या हाल मिस्टर पांचाल में बहू का किरदार निभाया है। ऐसे में राधिका मुथुकुमार को टीवी की सिमर बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।