Salman Khan की Tiger 3 और Shahrukh Khan की Pathan में होगा ये खास कनेक्शन, फैन्स हो जाएंगे हैरान

HomeCinema

Salman Khan की Tiger 3 और Shahrukh Khan की Pathan में होगा ये खास कनेक्शन, फैन्स हो जाएंगे हैरान

सलमान खान(Salman Khan)और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स हैं. वह सालों से सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं और टॉप पर बने हुए हैं. उनक

कमाल आर खान बनायेंगे सुशांत सिंह राजपूत बायोपिक Kamaal R Khan Krk desires to provide Sushant singh Rajput Biopic for justice
टी-सीरीज और लहरी को मिले ‘RRR’ के म्यूजिक राइट्स, भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी डील
दोस्ताना 2 से क‍िया बाहर, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो! करण-कार्त‍िक के बीच आई दरार

सलमान खान(Salman Khan)और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स हैं. वह सालों से सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं और टॉप पर बने हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. सलमान खान और शाहरुख की दोस्ती भी सालों से कायम है.इनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए लेकिन ये अब तक एक-दूसरे के साथ खड़े हुए हैं. इन दिनों ये दोनों स्टार्स अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. शाहरुख जहां दीपिका पादुकोण के साथ पठान में दिखेंगे, वहीं सलमान टाइगर 3 में नज़र आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनने में आ रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आएंगे. इसके अलावा भी इनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज है. कहा जा रहा है कि किंग खान की पठान का क्लाइमेक्स सलमान की टाइगर 3 के लिए स्टार्टिंग पॉइंट होगा. इन दोनों सीक्वेंस को फिल्माने के लिए एक ही सेट का का इस्तेमाल किया जाएगा. दोनों स्टार्स फिल्मों की कॉस्ट नहीं बढ़ाना चाहते हैं इसलिए ये कदम उठाया गया है.