Ramayana: एक बार फिर परिवार के साथ देख सकेंगे रामकथा, जानिए कब से और कहां

HomeTelevision

Ramayana: एक बार फिर परिवार के साथ देख सकेंगे रामकथा, जानिए कब से और कहां

रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) पिछले साल छोटे पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक बार फिर स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रही है. इस शो को फिर से

Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.
Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री
रियल लाइफ में इमली की ऑनस्क्रीन मां को पहचानना मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) पिछले साल छोटे पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक बार फिर स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रही है. इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि लोगों को इस आंशिक लॉकडाउन में अपने घरों के अंदर रहने में मदद मिल सके और कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इस महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के लिए एक बार फिर कठिन समय ला खड़ा किया है और इस वर्तमान समय में फिर से सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है.

पिछले साल की तरह इस अभूतपूर्व समय में दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करते हुए, स्टार भारत पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण वापस लौट रहा है. इस ऐतिहासिक पौराणिक धारावाहिक में राम, लक्ष्मण, और सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को देखा गया है जो भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है.

भगवान राम की इस कहानी और महाकाव्य गाथा में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन है, जो आज भी सभी स्थितियों, आयु समूहों के लिए प्रासंगिक हैं और ऐसे कठिन समय में जीवन के सभी परीक्षणों और क्लेशों से गुजरने में मदद करेंगी.

इस शो के दिव्य हस्तक्षेप के साथ दर्शकों की मदद करना जारी रखने के उद्देश्य से इस शो के माध्यम से चैनल ने लोगों में सकारात्मकता और शांति बनाए रखने का यह सही उपाय