Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने अपने हाथों पर रचाई उनके नाम की मेहंदी, तस्वीर हो रही वायरल

HomeTelevision

Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने अपने हाथों पर रचाई उनके नाम की मेहंदी, तस्वीर हो रही वायरल

'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल दिशा परमार को डेट कर रहे हैं। शो के दौरान भी राहुल और

अनुराधा पौडवाल ने बताई धक धक करने लगा गाने के ‘आउच’ की कहानी,
TRP List 11th Week 2021: Kundali Bhagya ने Imlie को चटाई धूल, जानिए क्या है Anupamaa का हाल?
Balika Vadhu 2 की होगी इस दिन से टीवी स्क्रीन पर एंट्री, शो का कॉन्सेप्ट हुआ लीक

‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल दिशा परमार को डेट कर रहे हैं। शो के दौरान भी राहुल और दिशा का नाम काफी चर्चा में रहा था। वहीं अब शो खत्म होने के बाद ये दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। दोनों पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे। यही से उनके बीच नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हुई थी। वहीं अब दिशा परमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं हैं। इन तस्वीरों में वह अपने हाथों में मेहंदी रचाए नजर आ रही हैं। लेकिन खास बात ये है कि दिशा ने अपनी हथेली पर राहुल के नाम की मेहंदी रचाई है।

दिशा परमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दिशा के हाथ पर ‘आर’ लिखा है। आर का मतलब राहुल। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर फैंस दोनों की हार्ट इमोजी बना कर शेयर कर रहे हैं। ये पहला मौका नहीं जब दिशा ने राहुल पर अपना प्यारा जाहिर किया इससे पहले भी दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

बता दें कि हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार के साथ घूमने गए थे। वहीं मुंबई लौटते ही राहुल और अली गोनी ने एक दूसरे से मुलाकात की थी। वहीं दोनों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट भी एंजॉय किया था। राहुल, अली, जैस्मिन भसीन और दिशा परमार के कुछ फोटोज़ और वीडियो सामने आए थे। जिसमें चारों साथ में डिनर डेट के लिए जाते नज़र आ रहे हैं। चारों की जो वीडियो और फोटो सामने आई थी उसमें दोनों कपल ढेर सारी मस्ती करते दिख रहे थे।