Priyanka Chopra ने ससुराल में सेलिब्रेट की होली, पति निक जोनस और सास-ससुर पर भी चढ़ा रंग

HomeLife Style

Priyanka Chopra ने ससुराल में सेलिब्रेट की होली, पति निक जोनस और सास-ससुर पर भी चढ़ा रंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अपने पति निक जोनस के साथ विदेश में सेटल हो गई हों, लेकिन वहां रहकर भी वो भारत की परंपराओं और त्यौहारों को नहीं

नदिया के पार की “गुंजा”की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत
जाकिर खान स्टेण्ड अप कॉमेडियन लेखक के बारे में कुछ ख़ास बातें
Shweta Tiwari के घर की रौनक देख चौंधिया जाएंगी आंखें, अंदर से दिखता है बेहद खूबसरत !

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अपने पति निक जोनस के साथ विदेश में सेटल हो गई हों, लेकिन वहां रहकर भी वो भारत की परंपराओं और त्यौहारों को नहीं भूलती हैं। चाहें होली हो, दीवाली हो या करवाचौथ.एक्ट्रेस विदेश में रहकर भी अपने सारे त्यौहार बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करती हैं और अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलती हैं। आज होली के मौके पर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो पति निक जोनस और सास-ससुर के साथ होली के रंग में रंगी नज़र आ रही हैं।

एक्ट्रेस की फोटो में दिख रहा है कि प्रियंका समेत सभी ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और सभी लोगों के कपड़ों और चंहरे पर लाल पीले रंग लगे हुए हैं। फोटो में प्रियंका ने हाथ में पिचकारी पकड़ी हुई है तो वहीं सभी कैमरे की तरफ देखकर पोज़ दे रहे हैं। इस फोटो के अलावा एक्ट्रेस कुछ और भी फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें होली के ढेर सारे रंग रखे हुए दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, ‘होली रंगों का त्यौहार मेरे फेवरेट लोगों के साथ. हम सब इसे अपने चाहने वालों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं, लेकिन अपने घर पर’।

प्रियंका के अलावा तमाम अमिताभ बच्चन, सारा अली ख़ान, करीना कपूर ख़ान, अर्जुन रामपाल, कंगना रनोट, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूज़ समेत कई बॉलीवुड सितारों ने होली के मौके पर अपने फैंस को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। किसी ने अपने परिवार के साथ थ्रोबेक फोटो शेयर की है तो किसी ने फनी वीडियो शेयर कर लोगों को होली की बधाई दी है।