Pati Patni Aur Woh में Kartik Aryan के Controversial Dialogue

HomeCinema

Pati Patni Aur Woh में Kartik Aryan के Controversial Dialogue

Pati Patni Aur Woh में Kartik Aryan के Controversial Dialogue से फिल्म से बेहाल है Bhumi Pednekar ने मांगी माफ़ी 6 दिसम्बर को रीलीज होने वाली फ़िल्म Pa

Pati Patni Aur Woh ने 4 दिन में की इतनी कमाई
Ananya Pandey Chunky Pandey’s Daughter Second movie with Kartik
कार्तिक आर्यन,अनन्या पाण्डेय और भूमि पेड़नेकर की अखियों से गोली मारे

Pati Patni Aur Woh में Kartik Aryan के Controversial Dialogue से फिल्म से बेहाल है Bhumi Pednekar ने मांगी माफ़ी

6 दिसम्बर को रीलीज होने वाली फ़िल्म Pati Patni Aur Woh पति पत्नी और वो का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है,लोग इस फ़िल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस फ़िल्म को पुरानी पति पत्नी और वो का रिमेक बताया जा रहा है बस अंतर इतना है की पुरानी फ़िल्म में पत्नी को बीमार बताया गया है और इसमें फ़िल्म में उसके झूठे अफेयर की खबर फैलाई गई है। इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन पति की चिंटू की भूमिका में दिखाई देंगे,भूमि पत्नी वेदिका के किरदार में नजर आएंगी और अनन्या पाण्डेय अपना जलवा बिखेरते हुए वो की भूमिका में दिखाई देंगी।

फ़िल्म के एक डायलॉग की वजह से यह फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फ़िल्म में कार्तिक आर्यन का अपनी पत्नी को लेकर एक ऐसा डायलॉग सामने आया है जिसे लेकर दर्शक अपना विरोध जता रहे हैं। इस विरोध को देखते हुए भूमि ने सभी से माफ़ी मांगी। आपको बता दें की उस डायलॉग में कार्तिक आर्यन उर्फ़ चिंटू ने पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन के बारे में बताते हुए कहा है की, बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी,बीवी को सेक्स करने से मना कर दें तो हम अत्याचारी,और किसी तरह जुगाड़ लगा कर उससे सेक्स हासिल कर लें तो बलात्कारी  भी हम ही”, फ़िल्म के इसी डायलॉग को लेकर लोगों ने नराजगी जाहिर की है। लोगो का मानना है की इस तरह मैरिटल रेप के बारे में बात करना मजाक नही है।

इस मामले को बढ़ता देख भूमि सामने आई और एक इंटरव्यू में कहा की फ़िल्म के जरिये हम किसी की भावना को ठेस नही पहुचना चाहते। अगर ऐसा हुआ है तो उसके लिए मैं माफ़ी माँगति हूँ। फ़िल्म से जुडा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नही देता यह केवल एक डायलॉग तक सीमित है।

शाम्भवी मिश्रा


Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें