Palak Tiwari अपनी मॉम Shweta Tiwari के साथ कर रही हैं ‘जंगल में मंगल’, कुछ यूं दिखा एक्ट्रेस का Glamorous अंदाज

HomeCinema

Palak Tiwari अपनी मॉम Shweta Tiwari के साथ कर रही हैं ‘जंगल में मंगल’, कुछ यूं दिखा एक्ट्रेस का Glamorous अंदाज

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें वो महाबलेश्वर में अपनी बेटी पलक तिवा

इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
होली को लेकर अक्षय कुमार ने किया ऐसा ट्वीट कि हो गए ट्रोल, यूजर्स बोले- ईद पर भी यही बोलेंगे?
अपर मिडिल क्‍लास को टारगेट करने के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स ला रहा माधवन स्‍टारर ‘डीकपल्‍ड’, सीरीज में सुरवीन चावला भी आएंगी नजर

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें वो महाबलेश्वर में अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयान के साथ मस्ती कर रही हैं. श्वेता के साथ उनकी बेटी पलक काफी दिनों बाद दिखाई दी हैं. श्वेता और पलक दोनों को साथ में देखकर फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं हैं. आपको बता दें तस्वीर में श्वेता व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बेटी पलक ब्लैक आउटफिट में गजब लग रही हैं.

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है श्वेता आप जंगल में मंगल कर रही हैं, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है वाव श्वेता और पलक के मां बेटी की जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. एक अन्य फैन ने लिखा है अरे पलक काफी दिनों बाद नजर आईं आप. आपको बता दें श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक (Palak Tiwari) भी काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘रोजी-द सैफरन चैप्टर’ (Rosie-The Saffron Chapter) की तैयारी में पलक पूरी मेहनत कर रही हैं.