Anupamaa और Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन 9 टीवी शोज में हैं 2-2 विलेन,

HomeTelevision

Anupamaa और Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन 9 टीवी शोज में हैं 2-2 विलेन,

इस समय टीवी पर अनगिनत शोज आते हैं। ऐसे में ज्यादा टीआरपी बटोरने के चक्कर में मेकर्स अक्सर कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट जरूर करते हैं। अब अगर किसी शो मे

फिनाले से पहले पता चल गया ‘बिग बॉस 13’ का विनर
Choti Sarrdaarni: TRP के चलते मेकर्स का बड़ा फैसला, Kratika Sengar का पत्ता साफ और Nimrit Kaur Ahluwalia की हुई वापसी
इंतजार हुआ खत्म! ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का शेड्यूल जारी, जानिए कितने बजे और कब से टीवी पर आएगा KBC-13?

इस समय टीवी पर अनगिनत शोज आते हैं। ऐसे में ज्यादा टीआरपी बटोरने के चक्कर में मेकर्स अक्सर कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट जरूर करते हैं। अब अगर किसी शो में विलेन ना तो फिर मजा किरकिरा सा हो जाता है। बस यही बात इन दिनों टीवी के तमाम शोज के मेकर्स के जेहन में है। इसी वजह से अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि इन दिनों कई शोज के मेकर्स ने तो अच्छी टीआरपी के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो विलेन्स की एंट्री करवा रखी है।

पूजा गौर (Pooja Gor) स्टारर इस सीरियल में मीरा (Tina Philip) मां बनने का नाटक करके प्रतिज्ञा की जिंदगी में जहर घोलने की पूरी कोशिश कर रही है। इन सबसे उसे ठकुराइन (Ashmita Sharma) का पूरा साथ मिल रहा है।

जी टीवी के शो ‘अपना टाइम भी आएगा’ की रानी (Megha Ray) शुरुआत से ही रानी सा (Vivana Singh) और जय सिंह की नजरों में गड़ती आ रही है। दोनों हमेशा रानी के खिलाफ षडयंत्र रचती रहते हैं। इस सीरियल में जय सिंह के रोल में एक्टर समक्ष सुदी (Samaksh Sudi) नजर आते हैं।

प्रीता (Shraddha Arya) वैसे तो हर मुश्किल से आसानी से पर पा लेती है लेकिन शर्लिन और पृथ्वी के चलते वो चैन की सांस भी नहीं ले पाती थी।

सीरियल ‘गुम है किसीके प्यार में’ में पाखी और भवानी हमेशा सई को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। पाखी भवानी के इशारों पर नाचते हुए सई की राह में मुश्किलें पैदा करती है। इस सीरियल में भवानी का रोल जानी-मानी एक्ट्रेस किशोरी सहाणे (Kishori Shahane) प्ले करती हैं। पाखी का रोल ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) अदा करती हैं।

सीरियल इमली में इन दिनों अनु (Jyoti Gauba) इमली के पीछे ही पड़ी हुई है। अनु को ये बात बर्दाश्त नहीं हो रही है कि इमली (Sumbul Touqeer Khan) जैसी आम लड़की ने उसकी बेटी को कहीं का भी नहीं छोड़ा। कुछ समय पहले पगडंडिया में नकली नानी (Meena Naithani) इमली के पीछे पड़ी हुई थीं।

राजन शाही के इस शो में नायरा की मौत (Naira Death) के बाद सीरत की एंट्री हुई थी। सीरत (Shivangi Joshi) की जिंदगी में रिया और नरेन्द्र चौहान ने ऐसी एंट्री मारी कि अब तक वो चैन की सांस नहीं ले पाई है।

कलर्स चैनल के सीरियल ससुराल सिमर का 2 में सिमर के पीछे पहले माताजी ही पड़ी हुई थी। अब तो रीमा ने भी उसे कहीं का नहीं छोड़ा है। रीमा (Tanya Sharma) आए दिन सिमर के खिलाफ जहर उगलती रहती है।

अनुपमा में एक काव्या सबकी जान खाए रहती है तो दूसरी ओर राखी दवे अपने तानों से लोगों को पकाती है। दोनों विलेन के चलते रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट आते हैं। काव्या का रोल मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) प्ले करती है और राखी दवे का किरदार तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) निभाती हैं।