Nawazuddin Siddiqui ने बिना छुए ही Neha Sharma को लगाया गुलाल, एक्ट्रेस ने भी कर दिया पानी-पानी

HomeCinema

Nawazuddin Siddiqui ने बिना छुए ही Neha Sharma को लगाया गुलाल, एक्ट्रेस ने भी कर दिया पानी-पानी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस साल अपनी को-स्टार नेहा शर्मा (Neha Sharma) के साथ होली खेली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का होली खेलने का य

इस बॉलीवुड एक्टर के साथ किसिंग सीन करना चाहती हैं Janhvi Kapoor, खुद किया था खुलासा
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म ने निर्देशक का कर दिया था ऐसा हाल, शराब पीकर करना चाहते थे खुद को खत्म
सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे एक हफ्ता हो चुका है, परिवार ने रखी शोक सभा | Sushant Singh Rajput dying 1 week, household organises prayer meet

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस साल अपनी को-स्टार नेहा शर्मा (Neha Sharma) के साथ होली खेली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का होली खेलने का ये स्टाइल काफी क्रियेटिव और इनोवेटिव है. इसका वीडियो भी उन्होंने और नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो काफी मजेदार है और लोग बार-बार दोनों के इस वीडियो को देख रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘होली पास आ गई, पर खेलेंगे दूर से. दूर की होली, ‘जोगीरा सारा रा रा’ के सेट से. सुरक्षा के साथ खेलें और सुरक्षित रहें.’ इस वीडियो में नवाज रंग उड़ाते हैं और नेहा के कपड़ों का रंग बदलने लगता है. वैसे ही दूर से नेहा कलर से भरा बलून फेंकती हैं और नवाजुद्दीन की शर्ट का कलर बदल जाता है. वीडियो काफी फनी है. इस तरह का वीडियो दोनों ने पहले भी शेयर किया था.

नेहा शर्मा ने पहले भी अपना और नवाज का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में भी नेहा इसी वीडियो की तरह सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं. पिछले वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा नवाजुद्दीन के पास जाती हैं और कहती हैं, ‘मुझे आप बहुत क्यूट लगे..चलिए एक-दूसरे को जानते हैं’. इस पर नवाजुद्दीन कहते हैं, ‘aaawww…औकात में रह’. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.