Mika Singh की कुल संपत्ति जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका! करोड़ों में Net Worth, जानें Income-Cars Collection.

HomeLife Style

Mika Singh की कुल संपत्ति जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका! करोड़ों में Net Worth, जानें Income-Cars Collection.

अमरीक सिंह उर्फ़ मीका सिंह आज फ़िल्मी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है. अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाले मीका सिंह का आज जन्मदिन है. 10 जून 1977 पश

पहली बीवी को छोड़कर दूसरी से कर ली थी शादी, 80 के दशक में लिव इन में रहा ये एक्टर
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज TV की दुनिया का एक जाना माना नाम है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी जिन्दगी इतनी भी आसान नहीं थी. मां जन्म से पहले ही उन्हें मार देना चाहती थी.
किंग वाली लाइफ: प्राइवेट याट के भी मालिक हैं सलमान खान,

अमरीक सिंह उर्फ़ मीका सिंह आज फ़िल्मी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है. अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाले मीका सिंह का आज जन्मदिन है. 10 जून 1977 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में जन्मे मीका पंजाबी और हिंदी गायक दलेर सिंह मेहँदी के छोटे भाई हैं. बचपन से ही संगीत के माहौल में रहने वाले मीका ने अपना पहला सोलो एल्बम सावन में लग गई आग 21 साल की उम्र में निकाला था. उसके बाद समथिंग-समथिंग, इश्क ब्रांडी जैसे गाने गाकर उन्होंने युवा वर्ग का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया था.

फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले मीका ने अब तक कई बेहतरीन और हिट गाने दिए हैं जिनके लिए उन्हें पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. क्या आपको पता है मीका सिंह की रॉयल लाइफस्टाइल देखकर किसी को भी 440 वोल्ट का झटका लग सकता है. जी हां साल 2021 में मीका का नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर है यानी 115 करोड़ रूपये है.

मीका सिंह महीने में 32 लाख के लगभग कमाते हैं. साल भर में उनकी आमदनी 4 करोड़ रुपए के आस पास है. इसके साथ ही मीका सिंह के पास मुंबई के अँधेरी में एक आलिशान घर भी है.

मीका को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास Porsche Panamera, Hummer, Lamborgini, Ford, Mercedes जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं. इनमें से कुछ कार करोड़ों की हैं. बता दें कि मीका ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए भी कई गाने गाए हैं.