Kundali Bhagya: आंख बंद करके जिस सबूत की तलाश कर रही है प्रीता वो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखते ही शर्लिन ने मारा ताना

HomeTelevision

Kundali Bhagya: आंख बंद करके जिस सबूत की तलाश कर रही है प्रीता वो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखते ही शर्लिन ने मारा ताना

Kundali Bhagya: Sherlyn takes a dig at the Luthra family, Show a proof for Preeta: सीरियल एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)

Anupama पर बा लगाएंगी परिवार तोड़ने का इल्जाम, काव्या बनाएगी बेटी पाखी को नया मोहरा
7 हफ्ते बाद शो से बाहर हुईं अंजलि गायकवाड़ बोलीं- पापा मुझे टॉप 5 में देखना चाहते थे, मैं उनका सपना पूरा नहीं कर पाई
Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने जीता पहला मैडल, श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी की जजमेंट पर उठाए कई सवाल

Kundali Bhagya: Sherlyn takes a dig at the Luthra family, Show a proof for Preeta: सीरियल एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता की जान इस समय मुश्किलों में घिर चुकी है। प्रीता (Shraddha Arya) चाहकर भी अपनी ननद कृतिका और पृथ्वी की शादी को रोक नहीं पा रही है। प्रीता ये बात जानती है कि पृथ्वी पहले किसी और से शादी कर चुका है। प्रीता को इस बात की जानकारी नहीं है कि पृथ्वी की पत्नी कौन है। कृतिका की शादी रोकने के लिए प्रीता अब पृथ्वी की पत्नी की तलाश कर रही है।

प्रीता पृथ्वी की पहली शादी का सबूत खोजने में जुटी हुई है ताकि वो अपने दुश्मन को हरा सके। अब तक भी प्रीता के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। वह बात अलग है कि सोशल मीडिया पर ये सबूत वायरल हो चुका है। जी हां सही सुना आपने…। कुछ समय पहले ही शर्लिन यानी रूही चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में शर्लिन और पृथ्वी शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। दूल्हा दुल्हन बने शर्लिन और पृथ्वी इस तस्वीर में खिलखिला कर हंस रहे हैं। शर्लिन और पृथ्वी की ये तस्वीर उनकी शादी की है। प्रीता को इसी तस्वीर की तलाश है जो कि शर्लिन ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इसके साथ ही शर्लिन ने प्रीता की खिल्ली भी उड़ा डाली है।