KBC ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान, अमिताभ को माँगना पड़ी माफी

HomeNews

KBC ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान, अमिताभ को माँगना पड़ी माफी

KBC अमिताभ सोनी टीवी का शो “कौन बनेगा “करोडपति” का सीजन 11 अभी हाल फिलहाल में एक गलत सवाल पूछ लिए जाने के कारण सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा चर्चा मे

इरफान खान को याद कर फिर भावुक हुईं पत्नी सुतापा Irrfan khan’s spouse Sutapa sikdar ask an query to late Actor
VIDEO: Yuzvendra Chahal की मंगेतर Dhanashree Verma ने Dance Floor पर लगाई आग
सलमान खान के मानहानि केस के बाद बदले KRK के तेवर, केस वापस लेने के लिए सलीम खान से की गुहार

KBC अमिताभ

सोनी टीवी का शो “कौन बनेगा “करोडपति” का सीजन 11 अभी हाल फिलहाल में एक गलत सवाल पूछ लिए जाने के कारण सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ हैं|

दरअसल, सवाल यह था कि  “इनमें से कौन सा शासक मुगल सम्राट औरंगजेब का समकालीन था?” A) महाराणा प्रताप B) राणा सांगा C) महाराजा रणजीत सिंह D) शिवाजी।

अब इस सवाल के कारण लोग इतना ज्याद गुस्सा गए कि गुसाए हुए वर्ग ने मिलकर भाजपा नेता नितेश राणे और करणी सेना के साथ मिलकर विरोध करना शुरू कर दिया| यहाँ तक कि बात पुलिस तक पहुँच गयी और सोनी एंटरटेनमेंट को लिखित में माफ़ी मांगने के लिए कहा गया|

ट्विटर पर भी इस बात को लेकर लोग काफी ज्यादा गुसाए हुए है और इस इसी वजह से #Boycott_KBC_SonyTv का हैशटैग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल जा रहा है| दरअसल लोगों का कहना है कि जब इस शो में मुगल शासक ओरंगजेब को सम्राट कह रहे है, और छत्रपति महाराज को केवल शिवाजी कहकर संबोधित कर रहे हैं तो इससे आने वाली पीड़ी को क्या सिखने को मिलेगा|
KBC अमिताभ

ट्वीट के जरिये भी मांगी माफ़ी

इस शो के क्रिएटिव हैड सिद्धार्थ बासु ने एक ट्वीट के जरिये लिखा कि “किसी को भी अपमानित करने का हमारा कोई भी इरादा नहीं था|” उन्होंने कहा है कि “ इस सीजन में ऐसे और भी सवाल पूछे गए हैं और हमने सभी तक सही नामों का इस्तेमाल किया है|”

सिद्धार्थ के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि “किसी को भी अपमानित करने की हमारी कोई भी मंशा नहीं थी, अगर आप की भावनाओं को आहत हुई तो क्षमा करें”|

साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि “हम इस बात को मानते है की हमसे बहुत बड़ी गलती हुई है| माना हमसे नाम लिखने में गलती हुई हैं लेकिन हमारा इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था|”


Bigg Boss 13 जानिये 6 नवम्बर का पूरा हाईलाईट एक साथ