KBC 12: इस एक करोड़ के सवाल पर छूटे कंटेस्टेंट के पसीने, आप दे पाएंगे सही जवाब?

HomeTelevision

KBC 12: इस एक करोड़ के सवाल पर छूटे कंटेस्टेंट के पसीने, आप दे पाएंगे सही जवाब?

टीवी के लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का पिछला एपिसोड काफी शानदार था। गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट छवि कुमार ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना

Anupama को रुलाकर घर से निकलेगी किंजल, मौके का फायदा उठाकर काव्या लगाएगी बा को मक्खन
बहू हमारी रजनीकांत’ फेम रिद्धिमा पंडित ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, मां को खोने के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट
Indian Idol 12: Manoj Muntashir ने Shammi Kapoor की शादी को लेकर कह दी ऐसी बात, अब मांग रहे माफी

टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पिछला एपिसोड काफी शानदार था। गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट छवि कुमार ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना किया। शो में छवि कुमार रोल ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं। छवि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उनके पति भारतीय वायु सेना में ऑफिसर हैं। हॉट सीट पर वह अमिताभ बच्चन के हर सवाल का बड़े ही शानदार ढंग से जवाब दे रही थीं। अमिताभ भी उनकी बौधिक क्षमता के कायल नजर आए।

यही वजह थी वह 1 करोड़ रुपये के पड़ाव तक पहुंच पाईं। छवि एक करोड़ के सवाल के जवाब को लेकर संशय में थीं। इसलिए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया और 50 लाख रुयपे की इनामी राशि जीत कर लौटीं। अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये का जो प्रश्न पूछा, वह एस्ट्रोनॉमी से जुड़ा था। सवाल है-

15वां प्रश्न एक करोड़ रुपये का
सवालः 2024 तक पहली महिला और अगले परुष को चंद्रमा पर उतारने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है?
A. रिया
B. नेमेसिस
C. फ्रोडाइट
D. अर्टेमिस