Kareena Kapoor Khan ने गर्लगैंग के साथ की मस्ती, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

HomeCinema

Kareena Kapoor Khan ने गर्लगैंग के साथ की मस्ती, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरे बेटे की डिलीवरी के लगभग एक महीने बाद अपने काम की ओर लौट रही हैं। हाल ही में वो एक सेलिब्रिटी कुकिंग शो क

लेडी सुपरस्टार Nayanthara का नया धमाका, OTT पर रिलीज हो रही थ्रिलर से हो जाएंगे रोंगटे खड़े
Ranbir Kapoor की बिगड़ी तबीयत, एक्टर के अंकल ने कहा- ‘मुझे यकीन नहीं है कि उसे कैसे…’
मौनी रॉय बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर हॉट लुक वायरल

जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरे बेटे की डिलीवरी के लगभग एक महीने बाद अपने काम की ओर लौट रही हैं। हाल ही में वो एक सेलिब्रिटी कुकिंग शो की शूटिंग के लिए मुंबई स्थित एक स्टूडियो गई थी और इस दौरान पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरे क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसी बीच अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो अपने गर्लगैंग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में वो तान्या घावरी, योगा इंस्ट्रक्टर अंशुका परवानी और शिबानी माधवलाल सत्यानी के साथ दिखाई दे रही हैं। इस फोटो पर दो स्टिकर लगाकर उन्होंने इंस्टा. स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘गुड लाइफ।’

कुछ मीडिया रिपोर्स के अनुसार एक्ट्रेस करीना कपूर खान डिस्कवरी प्लस के आगामी शो ‘स्टार वर्जेस फूड’ की शूटिंग की है। इस टीवी शो में कई सेलिब्रिटीज अपने चाहने वालों और अपने घर वालों के लिए कुकिंग करते नजर आएगे। करीना भी इस शो का हिस्सा होंगी। साथ ही कुकिंग करती हुई भी नजर आएगी।