हाथ में वाइन की गिलास, मांग में सिंदूर और सुहाग का चूड़ा पहने पति संग दिखी काजल अग्रवाल

HomeCinema

हाथ में वाइन की गिलास, मांग में सिंदूर और सुहाग का चूड़ा पहने पति संग दिखी काजल अग्रवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। शादी के बाद काजल-गौतम की पहली फोटो सामने आई। य

Amitabh Bachchan ने फिर से शुरू की शूटिंग, फैन्स को बताया लॉकडाउन 2.0 के बाद काम का पहला दिन
कनिका के सपोर्ट में सोनम-ऋषि, ट्रोल्स ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Filhaal Song Album अक्षय कुमार की फिलहाल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। शादी के बाद काजल-गौतम की पहली फोटो सामने आई। यह फोटो शादी के बाद रविवार को आयोजित वेडिंग पार्टी की है। इस पार्टी में काजल ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है और उनके बाल खुले है। काजल ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में सुहाग का चूड़ा पहने नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनके हाथ में वाइन की गिलास भी नजर आ रही है। वे पति गौतम के साथ खड़ी किसी बात को लेकर ठहाका लगाकर हंसती नजर आ रही है। वहीं, गौतम रॉयल ब्लू कलर के कोट-पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।

काजल ने खुद अपनी वेडिंग की झलक इंस्टाग्राम पर फैंस को दिखाई है। शादी के बाद पहली बार काजल ने फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में काजल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।फोटोज में देखा जा सकता है सात फेरे के बाद नई नवेली दुल्हन काजल ने पति गौतम का हाथ अपने हाथ में लिया और उसे चूमा। जैसे ही काजल ने हाथ चूमा गौतम खिलखिलाकर हंस दिए।