Indian Idol में नेहा कक्कड़ की जगह जज बनकर आए अनु मलिक, शो से हुईं आउट, जानें वजह

HomeTelevision

Indian Idol में नेहा कक्कड़ की जगह जज बनकर आए अनु मलिक, शो से हुईं आउट, जानें वजह

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को पिछले कई दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और

इन 6 हसीनाओं ने ठुकराया था ‘नायरा’ का रोल, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में ऐसे हुई थी Shivangi Joshi की एंट्री
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की टीआरपी लिस्ट के टॉप-5 हाईएस्ट रेटिंग शोज में एंट्री, ‘अनुपमा’ अब भी है नंबर वन शो
माधुरी दीक्षित की जगह ‘Dance Deewane 3’ को जज करेंगे सोनू सूद और नोरा फतेही

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को पिछले कई दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) जज कर रहे थे. लेकिन, पिछले एपिसोड में नेहा शो से नदारद थीं. उन्होंने किसी प्रोजेक्ट के चलते शो से ब्रेक लिया था. अब यह खबर आ रही है कि तीनों जज शो में नजर नहीं आएंगे. दरअसल, महाराष्ट्र में लॉकडाउन होने की वजह से शो की टीम मुंबई से दमन शिफ्ट हो गई है. इसके चलते तीनों जज शो ज्वॉइन नहीं कर पाएंगे. अब मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और अनु मलिक (Anu Malik) शो को जज करते नजर आएंगे.

संगीतकार अनु मलिक, इंडियन आइडल के पिछले कुछ सीजन को जज कर चुके हैं. लेकिन सोना मोहपात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगरों ने जब अनु पर गंभीर आरोप लगाए हैं, तो शो मेकर को उन्हें जज की भूमिका से हटाना पड़ा. कोरोना महामारी के चलते, देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इंडियन आइडल की शूटिंग लोकेशन भी बदल गई है. अब इस शो की शूटिंग दमन में होगी. शूटिंग के समय काफी एहतियात बरता गया है. सुनने में आया है कि शूटिंग बायो बबल में की जाएगी.

जब तक मुंबई में हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक शो की शूटिंग दमन में ही होगी. इंडियन आइडल, वहीं से लोगों का मनोरंजन करेगा. लोगों को अपने फेवरेट जजों का थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि शो के होस्ट आदित्य नारायण को कोरोना हो गया था, जिसके बाद जय भानुशाली शो को होस्ट कर रहे थे.