Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने अपने हाथों से Arunita Kanjilal को खिलाया बर्थडे का केक

HomeTelevision

Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने अपने हाथों से Arunita Kanjilal को खिलाया बर्थडे का केक

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे मशहूर शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के उभरते सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने हाल ही अपने सहयोगी कंटेस्

The Kapil Sharma Show:आ गई रिलीज डेट, अक्षय-अजय होंगे पहले एपिसोड के गेस्ट
Indian Idol 12: परफॉर्मेंस के बाद फिर ट्रोल हुए मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया, यूजर्स ने बताया सबसे ‘बेसुरा’
Madhuri Dixit को चढ़ा ‘Dilbar’ फीवर, ऐसी हिलाई कमरिया; Nora Fatehi को किया फेल

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे मशहूर शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के उभरते सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने हाल ही अपने सहयोगी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। पवनदीप राजन ने अपने हाथों से अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को भी केक खिलाया।

सहयोगी कंटेस्टेंट्स के साथ पवनदीप राजन ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर दो केक काटकर इस दिन बनाया और भी स्पेशल बनाया है।पवनदीप राजन ने सभी कंटेस्टेंट्स के सामने अपने हाथों से अरुणिता कांजीलाल को केक खिलाया।

इस सेलिब्रेशन के दौरान दौरान पवनदीप ने कहा, ‘यह पहला साल है, जब मैं अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ नहीं था। इस वजह से मैं थोड़ा इमोशनल भी था, लेकिन मेरी इंडियन आइडल फैमिली ने मुझे एक बढ़िया सरप्राइज दिया। वह मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक था।

पवनदीप राजन के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड अरुणिता कांजीलाल ने भी केक खिलाया है।