Indian Idol 12 ने मारी सबसे लम्बी छलांग, KKK 11 और Anupamaa को मिले ये स्थान

HomeTelevision

Indian Idol 12 ने मारी सबसे लम्बी छलांग, KKK 11 और Anupamaa को मिले ये स्थान

बीते हफ्ते कई नए शोज की टीआरपी लिस्ट में एंट्री हुई है और कई शोज बाहर हो गए हैं। आइए आपको बीते हफ्ते दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले शोज की लिस्ट दिखात

Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar
नागिन 4 में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस नहीं कर रहीं रश्मि, ये होगा किरदार!
Indian Idol 12: एक बार फिर बेनकाब हुए Sawai Bhatt, सोशल मीडिया पर पकड़ा गया ‘सफेद झूठ’

बीते हफ्ते कई नए शोज की टीआरपी लिस्ट में एंट्री हुई है और कई शोज बाहर हो गए हैं। आइए आपको बीते हफ्ते दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले शोज की लिस्ट दिखाते हैं:

सब टीवी का सुपरहिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते हफ्ते ही दर्शकों की पहली पसंद साबित हुआ है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा दर्शकों के बीच हमेशा पसंद किया जाता रहा है। बीते हफ्ते भी इसकी व्यअरशिप शानदार रही है।

सोनी टीवी के सुपरहिट रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 की टीआरपी में सेमीफाइनल की वजह से उछाल दर्ज की गई है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है।

माधुरी दीक्षित का डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाने में कामयाब रहा है। इसे टीआरपी लिस्ट में 5वां स्थान मिला है। कॉमेडी शो वागली की दुनिया ने बीते हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जगह बनाई है। इस शो ने कई शोज को धूल चटाते हुए टीआरपी लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है।

सुपर डांसर 4 में कई जबरदस्त प्रतियोगी आए हैं, जिनके डांस को देखने के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 11 रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट में 8वां स्थान पाया है।

कमकुम भाग्य भी टीआरपी लिस्ट में कुछ खास धमाल नहीं मचा पा रहा है। बीते हफ्ते यह टीआरपी लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा है।