Indian Idol 12 पवनदीप के लिए अनु मालिक ने पार की सारी हदें, सड़क पर जाकर चिल्लाने लगे-‘इस कंटेस्टेंट में है दम’

HomeTelevision

Indian Idol 12 पवनदीप के लिए अनु मालिक ने पार की सारी हदें, सड़क पर जाकर चिल्लाने लगे-‘इस कंटेस्टेंट में है दम’

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12′ ( Indian Idol 12 ) में आज काफी धमाकेदार और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. आज की शाम को और ज्यादा स्

Indian Idol 12: Manoj Muntashir ने Shammi Kapoor की शादी को लेकर कह दी ऐसी बात, अब मांग रहे माफी
Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट
Pawandeep Rajan पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, हाथ जोड़कर भगवान को याद करती नजर आईं Arunita Kanjilal

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12′ ( Indian Idol 12 ) में आज काफी धमाकेदार और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. आज की शाम को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए संगीतकार अनु मलिक, समीर और उदित नारायण इस मंच पर बतौर मेहमान आए थे. जब आज मंच पर पवनदीप राजन ( Pawandeep Rajan ) ने ‘रिफ्यूजी’ फिल्म के गाने ‘पंछी नदियां पवन के झोंके’ गाया, तब मौजूद सभी लोगों ने उनकी खूब वाहवाही की, लेकिन अनु मलिक ( Anu Malik ) को अचानक वहां से उठकर जाते हुए देख सभी हैरान रह गए.

पवनदीप की परफॉरमेंस ख़त्म होते ही अनु मलिक अपनी सीट से उठते हुए बोले, ‘बस अब बहुत हो गया. क्या चल रहा है? छोड़ो भैया छोड़ो.’ इसके बाद अनु मलिक अपना माइक्रोफोन निकालकर बाहर निकल गए. नेहा कक्कड़ तक मुंह पर हाथ रखे हैरानी से देखती रह गईं. वहीं हिमेश रेशमिया ये देखकर बोले, ‘अरे ये सच में चले गए क्या?’ लेकिन वहा से निकलकर अनु मलिक सीधा अपनी गाड़ी में बैठ गए. इस तरह से मंच से एग्जिट के बाद पवनदीप पूरी तरह से मायूस नज़र आए.

लेकिन जब इंडियन आइडल के कैमरा ने अनु मलिक को फॉलो किया तब पता चला गाड़ी में बैठकर इंडियन आइडल के ये पूर्व जज सीधे लोगों के बीच जा पहुंचे. अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर आकर वो लोगों को बताने लगे, इंडियन आइडल में इस बार कमाल का टैलेंट आया है. आपको पवनदीप को सुनना चाहिए. वो एक कमाल का सिंगर है.’ लोगों के बीच जाकर लाउडस्पीकर पर ये घोषणा करने के बाद वो वापसी इंडियन आइडल के मंच पर आएं और उन्होंने पवनदीप को अपनी गोद में उठाया.