Imlie: घर से गायब हो चुके इमली और आदित्य को जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं परिवारवाले, बेफिक्र होकर फोटोशूट करवाते आए नजर

HomeTelevision

Imlie: घर से गायब हो चुके इमली और आदित्य को जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं परिवारवाले, बेफिक्र होकर फोटोशूट करवाते आए नजर

सीरियल इमली में इस समय आदित्य और इमली अपने घर से गायब चल रहे हैं। इमली गुस्से में अपने मायके आ चुकी है। वहीं आदित्य भी उसका पीछा करते करते पगडंडिया पह

ट्रोलिंग का लगातार शिकार होने के बाद नेहा पेंडसे बोलीं- हमने इन पर ध्यान देना बंद कर दिया है
Khatron Ke Khiladi 11 से एक और कंटेस्टेंट आउट! इस बार भी ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी!
TRP के लिए मेकर्स ने Pawandeep Rajan को बनाया बकरा, क्या शो से निकालने की हो रही है प्लानिंग!!

सीरियल इमली में इस समय आदित्य और इमली अपने घर से गायब चल रहे हैं। इमली गुस्से में अपने मायके आ चुकी है। वहीं आदित्य भी उसका पीछा करते करते पगडंडिया पहुंच गया है। इतना सब होने के बाद भी आदित्य के परिवार को अपने बेटे की फिक्र नहीं है। तभी तो आदित्यकी गैरमौजूदगी में मालिनी और बाकी लोग मजे से फोटोज क्लिक कर रहे हैं। इस बात का सबूत ये तस्वीर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।

सेट पर मौका मिलते ही सितारे सेल्फी लेने लग जाते हैं। इस तस्वीर में आदित्य का पूरा परिवार साथ में तस्वीर क्लिक करता दिख रहा है।

टीवी अदाकारा प्रीत कौर की ये तस्वीर इस बात का सबूत है कि सीरियल इमली के सभी सितारे काफी कम समय में अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड में मालिनी को आदित्य की पता चल जाएगा। जिसके बाद मालिनी आदित्य के पीछे पीछे पगडंडिया पहुंच जाएगी।