Imlie Spoiler Alert: कॉलेज में होगी इमली की रैगिंग, मालिनी भी करेगी बेज्जती

HomeTelevision

Imlie Spoiler Alert: कॉलेज में होगी इमली की रैगिंग, मालिनी भी करेगी बेज्जती

सीरियल ‘इमली’ के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि अब मालिनी को समझ आ चुका है कि सख्त रहकर ही आदित्य को सुधारा जा सकता है। इमली को पहले से ही आदित्य औ

Anupama को धक्के मारकर किया जाएगा बेघर! पूरा होगा काव्या का सपना
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा 5 साल का लीप, होगी नायरा की एंट्री?
Indian Idol 12 ने मारी सबसे लम्बी छलांग, KKK 11 और Anupamaa को मिले ये स्थान

सीरियल ‘इमली’ के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि अब मालिनी को समझ आ चुका है कि सख्त रहकर ही आदित्य को सुधारा जा सकता है। इमली को पहले से ही आदित्य और इमली पर शक था और अब धीरे-धीरे उसका हर शक यकीन में बदलता हुआ नजर आ रहा है। ‘इमली’ (TV Serial Imlie) का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली (Sumbul Touqueer Khan) मालिनी (Mayuri Deshmukh) के साथ कॉलेज जाएगी और मालिनी की गैर मौजूदगी में कॉलेज के बच्चे इमली को परेशान करेंगे। कॉलेज के कॉरिडोर में एक लड़की इमली के सिर पर पानी डाल देगी। जिसके बाद इमली (Imlie) की मांग का सिंदूर बह जाएगा।

इमली की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी को गुस्सा आएगा क्योंकि कॉलेड के गेट पर ही उसने इमली का सिंदूर हटाया था। मालिनी गुस्से में इमली से कहेगी कि आखिर मना करने के बाद भी उसने सिंदूर क्यों लगाया? मालिनी घर आते वक्त भी इमली को डांटेगी।

मालिनी का गुस्सा देखकर हर किसी को धक्का लगेगा। मालिनी घरवालों के सामने ही इमली से कहेगी कि आखिर उसे सिंदूर कहां से मिला? मालिनी तो तब धक्का लगेगा जब उसे इमली के बैग से सिंदूर मिलेगा।

मालिनी इमली के सिंदूर को नीचे फेंक देगी और उससे कहेगी कि वो शादी का मजाक ना बनाए। मालिनी को देखकर इमली सकपका जाएगी और वो सभी के सामने उससे माफी मांगेगी। कुल मिलाकर मालिनी अब इमली पर दबाव बनाएगी ताकि वो ये घर छोड़कर चली जाएगी। आदित्य इमली को प्रोटेक्ट करने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन मालिनी के गुस्से के आगे उसका भी जोर नहीं चलेगा।