Imlie: ऑनस्क्रीन सास संग वॉक पर निकली Mayuri Deshmukh, बाकी कलाकारों संग होटल में दिखी Sumbul Touqueer Khan

HomeTelevision

Imlie: ऑनस्क्रीन सास संग वॉक पर निकली Mayuri Deshmukh, बाकी कलाकारों संग होटल में दिखी Sumbul Touqueer Khan

सीरियल ‘इमली’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के राओजी फिल्म सिटी में हो रही है। नए शहर में जाकर सीरियल ‘इमली’ के कलाकार काफी मस्ती कर रहे हैं। मयूरी द

गाने के बीच सबके सामने स्टेज पर ही रोने लगीं Arunita Kanjilal, देखकर Pawandeep Rajan रह गए शॉक्ड
TRP List 9th Week 2021: खतरे में है ‘Anupamaa’ की गद्दी, इस हफ्ते मची भयंकर उथल-पुथल
Sasural Simar Ka 2: Dipika Kakar को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘संस्कारी बहू’ बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं Radhika Muthukumar

सीरियल ‘इमली’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के राओजी फिल्म सिटी में हो रही है। नए शहर में जाकर सीरियल ‘इमली’ के कलाकार काफी मस्ती कर रहे हैं।

मयूरी देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने को-स्टार्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी एक रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं।

मयूरी देशमुख रात भर अपने को-स्टार्स के साथ बातें करती रहीं। अपनी ऑनस्क्रीन ननद और सास के साथ तो मयूरी की अच्छी दोस्ती हो चुकी है।

मयूरी देशमुख की बॉन्डिंग इन दिनों ऑनस्क्रीन सास रितु चौधरी सेठ के साथ काफी बढ़ रही है। मयूरी देशमुख और रितु बीती शाम ही वॉक करती हुई नजर आई हैं।

सीरियल ‘इमली’ के सेट पर मयूरी देशमुख को हाल ही में ब्राइडल लुक में देखा गया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से हर कोई अनुमान लगा रहा है कि इमली में मालिनी की दूसरी शादी होने वाली है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं होगा।