Imlie में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, Anupamaa के दर्शकों को लगने वाला है शॉक

HomeTelevision

Imlie में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, Anupamaa के दर्शकों को लगने वाला है शॉक

टीवी सीरियल्स की दुनिया में आने वाले दिनों में खूब धमाल मचने वाला है। इमली, अनुपमा (Anupamaa), कुंडली भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Ky

Jasmin Bhasin की शक्ल तक देखना नहीं चाहते Abhinav Shukla, Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बिग बॉस 13 खत्म होने के तीन दिन बाद सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज
Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

टीवी सीरियल्स की दुनिया में आने वाले दिनों में खूब धमाल मचने वाला है। इमली, अनुपमा (Anupamaa), कुंडली भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) समेत कई शोज में इस वीकेंड तक धमाकेदार मोड़ आने वाला है।

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में आए दिन खूब हंगामा हो रहा है। जल्द ही इस शो की कहानी नया मोड़ लेने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष अपना घर छोड़ देगा। साथ ही किंजल को भी उसकी वजह से शाह हाउस छोड़ना पड़ेगा। आने वाले दिनों में पारितोष के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की सच्चाई भी सामने आने वाली है।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है। मालिनी इमली को आदित्य से दूर करने के लिए तमाम तरह के पैंतरे आजमाने वाली है। थक-हारकर इमली आदित्य का घर ही छोड़ देगी। आने वाले समय में आदित्य और इमली की राहें अलग होने वाली है।

रणवीर की मौत के बाद सीरत (Shivangi Joshi) ने बुरा समय देखा। उसकी मौत के झूठे इल्जाम में सीरत ने कई महीने जेल में ही गुजारे हैं। अब एक बार फिर से जिंदगी ने सीरत को एक और मौका दिया है। सीरत अब कार्तिक के घर में उसकी पत्नी बनकर रहती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी तीज से पहले सीरत तो सोलह श्रृंगार का पूरा सामान देंगी। अब देखना होगा कि सीरत की ये खुशियां कितने समय तक टिकती हैं?

स्टार प्लस के इस सीरियल में विराट और सई की राहें अलग होने वाली है। विराट सई को अपने प्यार का एहसास करा-कराकर थक चुका है। सई उसकी बातें नहीं मानेगी और आखिर में विराट उसपर ज्यादा दवाब नहीं बनाएगा। विराट सई पर सारी चीजें छोड़ देगा और उससे खुद ही दूर हो जाएगा। दूसरी ओर पाखी विराट की जिंदगी में दोबारा आने के लिए खूब प्लानिंग करेगी।

जीटीवी के इस सुपरहिट सीरियल में शर्लिन तो प्रीता के पीछे हाथ धोकर पड़ी रहती है। शर्लिन प्रीता की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लेकर उसे बदनाम करने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाएगी। शर्लिन प्रीता की जिंदगी में जहर घोलने के लिए फिर से कुछ ना कुछ करने की प्लानिंग करेगी।