Homi Jehangir Bhabha: भाभा की मौत दुर्घटना थी या साजिश, बताएगी अनिल अंबानी की कंपनी की ये फिल्म

HomeCinema

Homi Jehangir Bhabha: भाभा की मौत दुर्घटना थी या साजिश, बताएगी अनिल अंबानी की कंपनी की ये फिल्म

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ठीक शपथ ग्रहण के दिन देश के नाभिकीय कार्यक्रमों के जनक होमी जहांगीर भाभा की एक विमान दुर्घटना में हुई

Radhe Salman Khan “राधे” को लेकर नही चाहते कोई कमी क्लाइमेक्स खर्च करोड़
फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज
अपने पिता की दूसरी शादी में जाने के लिए Sara Ali Khan को Amrita Singh ने किया था तैयार, पढ़ें क्या था पूरा मामला.

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ठीक शपथ ग्रहण के दिन देश के नाभिकीय कार्यक्रमों के जनक होमी जहांगीर भाभा की एक विमान दुर्घटना में हुई मौत की कहानी को अब परदे पर उतारने की तैयारी है। फोकस एक बार फिर इस दुर्घटना की ‘साजिश’ से पर्दा उठाने पर रहने की बात कही जा रही है। भारत के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को विदेशी ताकतों के इशारे पर एक जासूसी कांड में फंसाने की घटना पर हाल ही में अभिनेता, निर्देशक आर माधवन ने फिल्म ‘रॉकेट्री’ पूरी की है और इस फिल्म के ट्रेलर की कामयाबी ने तमाम फिल्मों के तमाम बंद पड़े पिटारे फिर से खोल दिए हैं।

भारत को अंतरिक्ष बाजार में सबसे आगे रखने की कोशिशों में जुटे रहे वैज्ञानिक नंबी नारायणन के साथ कुछ विदेशी ताकतों के इशारे पर जो कुछ हुआ, उस पर आर माधवन ने एक बहुत ही उम्दा सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘रॉकेट्री’ बनाई है। इस फिल्म के ट्रेलर की खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की और पूरे देश की तकरीबन हर मशहूर शख्सीयत ने माधवन की इस हिम्मत के लिए दाद दी है। फिल्म पूरी हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ के ट्रेलर को देश दुनिया में मिले जबर्दस्त प्रतिसाद ने अब उन तमाम फिल्म निर्माताओं का हौसला बढ़ाया है जो अरसे से वैज्ञानिकों से जुड़ी कहानियों को परदे पर पेश करना चाहते थे। हाल ही में ऐसी ही एक सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ के बारे में आपको सबसे पहले जानकारी दी थी। इस सीरीज में होमी जहांगीर भाभा के अलावा ए पी जे अब्दुल कलाम और  विक्रम साराभाई की उपलब्धियों की कहानियां होंगी।