Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश, गाना गा कर मशहूर हुईं

HomeCinema

Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश, गाना गा कर मशहूर हुईं

Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश,इसे फ़िल्म में गाना गा कर मशहूर हुईं रानू मंडल अपकमिंग मूवी 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' ...यह वही मूवी

जब पैसों की वजह से Kareena Kapoor और करण जौहर में हुई थी लड़ाई, 9 महीने तक दोनों ने नहीं की कोई बात
मंदाना करीमी ने प्रोड्यूसर पर लगाया शोषण का आरोप, कहा- ‘जबरदस्ती वैनिटी वैन के अंदर आ गए’
Taapsee Pannu ने अपनी बहन Shagun के साथ की फोटो शेयर, लिखी दिल की बात

Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश,इसे फ़िल्म में गाना गा कर मशहूर हुईं रानू मंडल

अपकमिंग मूवी ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ …यह वही मूवी है जिसमें रानू मंडल ने गाना गाया है। रानू मंडल वही महिला है जो पहले रेलवे स्टेशन पर गाती थी लेकिन उनका एक वीडियो वायरल होने बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का का गाना ‘आशिकी में तेरी रिलीज’ हो गया है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल के साथ गाया है। फिल्म अगले साल 3 जनवरी  2020 को रिलीज होगी।


Happy hardy heer tailer


इस फ़िल्म में हिमेश कुछ अलग अंदाज में नजर आएंगे। हैप्पी हार्डी और हीर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को हिमेश रेशमिया, दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद मिलकर बनाया है। फिल्म में रेशमिया मुख्य भूमिका निभाएंगें, जबकि पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान मुख्य अभिनेत्री के रूप में होंगी।  इस फिल्म में  हिमेश एक ओर NRI का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वह एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब हिमेश एक साथ दो अलग-अलग करेक्टर में नजर आएंगे।

Happy Hardy and Heer

फ़िल्म मजेदार कॉमेडी से भरपूर है। फ़िल्म की कहानी में एक NRI बिजनेसमेन है जिसका नाम है हर्शवर्धन भट्ट उर्फ हार्डी। हार्डी लंदन में रहता है। तो वहीं दूसरी तरफ कहानी सीधा जाती है पंजाब, जहां हर्प्रीत सिंह लांबा उर्फ हैप्पी जो कि एक सरदार है। हैप्पी अपनी प्रिय हीर रंधावा के साथ यूरोप जाता है। फिल्म में सोनिया मन्न (हीर रंधावा) एक रोमांटिक किरदार में अभिनय करते हुए दिखेंगी। हैप्पी हार्डी और हीर फिल्म को दिप्शिखा देशमुख और सबिता मनचंदा ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर राका ने किया है।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा


यह भी पढ़े: Sanjay Mishra बहुमुखी प्रतिभा के धनी