Happy Birthday Mahhi Vij: एक्टिंग से ज्यादा अपने बच्चों को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं माही विज, जानें उनके बारे में ये खास बातें

HomeTelevision

Happy Birthday Mahhi Vij: एक्टिंग से ज्यादा अपने बच्चों को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं माही विज, जानें उनके बारे में ये खास बातें

छोटे पर्दे की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा माही विज अपना जन्मदिन 1 अप्रैल को मनाती हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जी

फिनाले से पहले पता चल गया ‘बिग बॉस 13’ का विनर
Anupama को पाखी चटाएगी धूल, काव्या के बिना करेगी कमाल
दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी, लौट आई रामायण

छोटे पर्दे की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा माही विज अपना जन्मदिन 1 अप्रैल को मनाती हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और घर-घर में मशहूर हुईं। माही विज कई रियलिटी शो का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं। जन्मदिन के मौके में जानते हैं माही विज के बारे में खास बातें।

माही विज का जन्म 1 मार्च 1982 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। माही विज ने लंबे समय तक मॉडलिंग की। इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो में नजर आने लगीं। माही विज ने कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी काम किया था। धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया था।

माही विज ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के हॉरर शो ‘स्स्स्स्स्शशश … कोई है’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कैसे लागी लगन’ और ‘शुभ कदम’ से की थी। छोटे पर्दे पर माही विज को असली पहचान सीरियल ‘लागी तुझसे लगन’ से मिली थी। इसके बाद वह ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’, ‘एनकाउंटर’ और ‘बालिका वधु’ में नजर आई थीं। ‘बालिका वधु’ में माही विज के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।