Divyanka Tripathi और Shweta Tiwari की हेयर स्टाइलिस्ट बनीं Aastha Gill, सेट पर मचाया धमाल

HomeTelevision

Divyanka Tripathi और Shweta Tiwari की हेयर स्टाइलिस्ट बनीं Aastha Gill, सेट पर मचाया धमाल

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। कंटेस्टेंट्स अब तक इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग कर चुक

Dance Deewane 3 के जज धर्मेश हुए कोरोना वायरस का शिकार, माधुरी दीक्षित की रिपोर्ट आई नेगेटिव
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से होगी Karan Kundrra की छुट्टी, एक्टर ने कहा ‘मुझे ऐसे रोल.
Khatron Ke Khiladi 11: अभिनव शुक्ला हुए बाहर, राहुल वैद्य सहित इन कंटस्टेंट ने बनाई टॉप 5 में जगह!

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। कंटेस्टेंट्स अब तक इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं। बीते मंगलवार को ही सभी कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर से सेट पर देखा गया है। इस दौरान दिव्यांका त्रिपाठी और श्वेता तिवारी सिंगर आस्था गिल से अपने बाल बनवाती हुई नजर आई हैं। इस दौरान हर किसी की नजरें इन तीनों हसीनाओं पर ही थी।

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम श्वेता तिवारी के बाल बनाते हुए आस्था गिल इतनी सीरियस हो गईं कि उन्हें बाकी कुछ भी नहीं सूझ रहा था। आस्था गिल ने बड़े ही प्यार से श्वेता तिवारी के बाल बनाए।

श्वेता तिवारी कायदे-कानून की पक्की है और उन्हें अपने आसपास सफाई पसंद है। इस तस्वीर में श्वेता तिवारी कोरोना गाइडलाइन्स को सीरियसली फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं।आसपास वरुण सूद (Varun Sood) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) जैसे शख्स हो तो भला कोई कैसे सीरियस रह सकता है। दोनों की बातों को सुनकर आखिरकार श्वेता और आस्था को हंसी आ ही गई।

जैसे ही आस्था गिल ने श्वेता तिवारी के बाल बनाए, वैसे ही दिव्यांका त्रिपाठी गद्दी पर आकर बैठ गईं। लगे हाथ आस्था गिल ने ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) फेम दिव्यांका के भी बाल बना दिए।

ये कहना गलत नहीं होगा कि खतरों के खिलाड़ी 11 के सेट पर दिव्यांका त्रिपाठी को अच्छी दोस्त मिल गई है। दोनों को एक साथ सेट पर कई दफा धमाल मचाते हुए देखा गया है।