Dimple Kapadia ने Anil Kapoor के साथ पार की थी बोल्डनेस की हद, लिपलॉक-इंटिमेट सीन

HomeCinema

Dimple Kapadia ने Anil Kapoor के साथ पार की थी बोल्डनेस की हद, लिपलॉक-इंटिमेट सीन

हिंदी सिनेमा जगत में एक्ट्रेस की परंपरागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Birthday) का आज जन्मदिन

सुशांत सिंह राजपूत को इस कारण से लग रहा था मर्डर की आशंका | Sushant singh rajput’s suspected his homicide by mahesh Bhatt
तापसी पन्नू ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए नहीं दिया था ऑडिशन, ये थी वजह
Krrish 4 पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं कृष 4

हिंदी सिनेमा जगत में एक्ट्रेस की परंपरागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Birthday) का आज जन्मदिन है. 8 जून 1957 को गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल ने अपने अभिनय करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिन्हें बरसों तक याद रखा जाएगा. डिंपल ने महज 15 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. क्या आपको पता है कि एक वक़्त में डिंपल बी टाउन की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थीं.

जी हां, डिंपल ने उस ज़माने में अपने बोल्ड अवतार से हर किसी की नींद उड़ा दी थी. 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म जांबाज़ में डिंपल कपाडिया और अनिल कपूर ने बेहद हॉट इंटिमेट सीन किया था. इस सीन में बोल्डनेस की तमाम हदें तोड़ दी थी. लिपलॉक के साथ एक पूरा लव मेकिंग गाना अनिल और डिंपल पर फिल्माया गया था. जब जब तेरी सूरत’ गाने में अनिल और डिंपल की केमिस्ट्री देखने लायक थी.

डिंपल और अनिल कपूर के इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. बताया जाता है कि यह सीन उस वक़्त के हिसाब से इतना बोल्ड था कि मेकर्स ने इसे प्रमोशन या पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल नहीं किया था.

बता दें कि शो मैन राज कपूर ने डिंपल को 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में लांच किया था. इस फिल्म में डिंपल ने बिकिनी पहनकर अपना बोल्ड लुक लोगों के सामने पेश कर चुकी थीं, जो उन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा था.