Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

HomeCinema

Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

Kabir Bedi का खुलासा शादीशुदा होने के बाद भी कैसे पड़ गए थे परवीन बॉबी के प्यार में, पत्नी से ऐसे किया था रिश्ता खत्म
सीता का किरदार निभाएंगी Kareena Kapoor Khan! मांग ली इतनी ज्यादा फीस, प्रोड्यूसर के छूट जाएंगे पसीने
बिंग ह्यूमन सलमान खान पर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप Dabangg director abhinav kashyap alleged focused salman Khan Being human organisation

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. मूवी नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. टीजर रिलीज करते हुए कार्तिक ने लिखा- मैं अर्जुन पाठक, जो भी कहूंगा सच कहूंगा.