Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

HomeCinema

Dhamaka Teaser: धमाका के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, बोेले- जो भी कहूंगा सच कहूंगा

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

Box office Collection किस फिल्म ने कितनी की कमाई जान कर होंगे हैरान। 
शाहरुख खान का जन्मदिन और अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म
इस वजह से खास है लता मंगेशकर की बचपन की ये तस्वीर, कहा- ‘यकीन नहीं होता 83 साल हो गए

फिल्म की कहानी मुंबई बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी में एक रिपोर्टर को एक व्यक्ति से अजनबी कॉल आता है, जो बांद्रा-वरली सी लिंक को उड़ाने की धमकी देता है.

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. मूवी नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. टीजर रिलीज करते हुए कार्तिक ने लिखा- मैं अर्जुन पाठक, जो भी कहूंगा सच कहूंगा.