Confirmed: अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी ‘शेरनी’

HomeCinema

Confirmed: अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी ‘शेरनी’

पिछले साल ओटीटी की नंबर वन हीरोइन बनकर उभरीं अभिनेत्री विद्या बालन इस साल भी ओटीटी पर एक बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘शेरनी’ अगले महीने स

निधन से पहले 13 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने ‘26/11’ फिल्म को लेकर की थी बात, 14 जून को हो गई मौत
हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्रोल को तब जमकर लताड़ लगाई. एक ट्रोल ने उन्हें लेकर बेहद भद्दा कमेंट किया था.
रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

पिछले साल ओटीटी की नंबर वन हीरोइन बनकर उभरीं अभिनेत्री विद्या बालन इस साल भी ओटीटी पर एक बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘शेरनी’ अगले महीने सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। पिछले साल विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही थी। फिल्म ‘न्यूटन’ फेम निर्देशक अमित मसुरकर की विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘शेरनी’ के जून महीने में सीधे ओटीटी प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की बात सोमवार को इसके निर्माताओं ने सार्वजनिक कर दी। फिल्म के निर्माताओं से एक भूषण कुमार कहते हैं, “मुझे अब तक जितनी भी फिल्में बनाने का मौका मिला है, उनमें से ‘शेरनी’ सबसे अपरंपरागत तथा दिलचस्प फिल्म है। मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि इस फिल्म का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। ओटीटी पर रिलीज होने से ये पूरी दुनिया के हिंदी सिनेप्रेमियों तक सीधे पहुंच सकेगी।

विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो पर पिछले साल दुनिया भर में देखी गई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है। इससे ज्यादा व्यूज सिर्फ आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को ही मिले, लेकिन आयुष्मान की ये फिल्म अधिकतर लोगों को पसंद नहीं आई जबकि ‘शकुंतला देवी’ लोगों ने पहले अकेले देखी और फिर पूरे परिवार के साथ कई कई बार देखी है।

अभिनेत्रियों के मामले में ओटीटी पर इसके बाद से ही विद्या बालन नंबर वन हीरोइन बनी हुई हैं। अनलॉक के बाद सिनेमाघरों के खुलते ही तमाम बड़ी छोटी फिल्मों की रिलीज डेट जब लगातार घोषित हो रही थीं तो विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ को इसकी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक अबंडेंशिया ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया।

अबंडेंशिया के मालिक विक्रम मल्होत्रा का कॉरपोरेट घरानों में काम करने का अनुभव हमेशा उन्हें समय से पहले के फैसले लेने में मदद करता रहा है। फिल्म ‘रामसेतु’ भी वह प्राइम वीडियो के साथ ही मिलकर बना रहे हैं। प्राइम वीडियो के लिए अक्षय कुमार के साथ एक एक्शन सीरीज बनाने का वादा भी वह तीन साल पहले कर चुके हैं।