नई दिल्लीः कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इन दिनों ड्रग्स को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारती के
नई दिल्लीः कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इन दिनों ड्रग्स को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारती के ऑफिस और घर पर छापेमारी कर 86 ग्राम गांजा बरामद किया था, जिसके बाद भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि हम आपको भारती की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे बता रहे हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह किस्सा बचपन और सिलाई मशीन की आवाज से जुड़ा हुआ है।
कॉमेडियन भारती सिंह आज टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है, लेकिन भारती यहां तक कड़ी मेहनत करने के बाद पहुंची हैं। उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। वे जब 2 साल की थीं, तब उनके पिता की मौत हो गई। उसके बाद तो परिवार की स्थिति बेहद खराब हो गई। जैसे-तैसे मां ने मेहनत करके घर चलाया। एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई यादों को साझा किया था।
एक ऐसा भी वक्त था जब भारती के परिवार के पास भरपेट खाना भी नहीं था। पिता के जाने के बाद उनकी मां ने खुद मेहनत करके बच्चों का पालन पोषण करने का फैसला किया। इसके बाद उनकी मां ने लंबे समय तक सिलाई की फैक्ट्री में काम किया था। वे पैसे कमाने के लिए फैक्ट्री के अलावा घर आकर भी काम करती थीं। भारती का पूरा बचपन सिलाई मशीन की आवाज सुनकर गुजरा। ऐसे में आज भी सिलाई मशीन की आवाज सुनकर उनको डर लगता है।