Box office Collection किस फिल्म ने कितनी की कमाई जान कर होंगे हैरान। 

HomeCinema

Box office Collection किस फिल्म ने कितनी की कमाई जान कर होंगे हैरान। 

Box office Collection आने वाली फिल्मों का कलेक्शन जान कर रह जायेंगे हैरान इंडिया में मूवी को लेकर लोगों में कितना क्रेज इस बात को दुनिया जानती है। यह

राणा दग्गुबाती मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू, देखिए तस्वीरें | Rana daggubati and miheeka bajaj pre wedding ceremony festivities kickstart, see pics
सलमान खान का एलान, लोगों ने सरकार की नहीं मानी तो अगली ईद पर रिलीज होगी ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’
राखी सावंत के सपने में आए सुशांत सिंह राजपूत, कही यह बात

Box office Collection आने वाली फिल्मों का कलेक्शन जान कर रह जायेंगे हैरान

इंडिया में मूवी को लेकर लोगों में कितना क्रेज इस बात को दुनिया जानती है। यही कारण है कि विदेशी फिल्मी भी आज भारत में लगभग हर भाषा में रिलीज होती है। इंडियंस अपने देश के कलाकारों को तो पसंद करते ही है साथ में विदेशी कलाकारों को भी भरपूर प्यार देते हैं।
लगभग हर महीने 3 से 4 फिल्में रिलीज होती है। आज हम आपको कुछ फिल्मों के कलेक्शन के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपने प्यार दिया और कुछ पैसा भी।

बाला (Bala)
आयुष्मान खुराना की  फिल्म बाला का जलवा अभी भी कायम है। बाला ने अभी तक 91.25 करोड़ कमाए हैं। फ़िल्म अब 100 करोड़ क्लब से कुछ ही दूर है। उम्मीद है कि फ़िल्म 100 करोड़ का आंकड़ा हासील कर लेगी।

उजड़ा चमन -10.2 करोड़
फिल्म उजड़ा चमन फिल्म के निर्माता इसके हिट होने का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन फिल्म की कमाई के बाद फिल्म हिट होती तो नहीं दिख रही है। कलेक्शन की बात करें तो ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म उजड़ा चमन ने पहले दिन 1.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अभी तक कुल 10.2 करोड़ की कमाई की है।

मरजावा
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सूतारिया और रितेश देशमुख की फिल्म  ‘मरजावां  एक लव स्टोरी और बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म है। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के अनुसार फिल्म मरजावां ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने अभी तक 30.5 करोड़ कमा लिए हैं।

सांड की आंख
सांड की आंख ने आभी तक 19.95 करोड़ की कमाई की है। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म सांड की आंख बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी पड़ी है। लोगों को फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। तापसी पन्नू और भूमि की जोड़ी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

टर्मिनेटरः डार्क फेट
हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर सीरीज की छठी फिल्म टर्मिनेटरः डार्क फेट  ने रिलीज होने के साथ ही एक बार भीर धमाल मचा दिया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अरनॉल्ड श्वार्जनेगर, लिंडा हैमिल्टन और जेम्स कैमरून जैसे दिग्गज कलाकार है। दुनिया भर में फिल्म ने करीब 28 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Box office Collection

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा