Bigg Boss 13 winner : सिद्धार्थ शुक्ला के जीतते ही भड़के ये सितारे

HomeTelevision

Bigg Boss 13 winner : सिद्धार्थ शुक्ला के जीतते ही भड़के ये सितारे

Bigg Boss 13 winner: सिद्धार्थ शुक्ला के जीतते ही भड़के ये सितारे 'बिग बॉस' को आखिकार 140 दिन बाद 13वें सीजन का विनर मिल ही गया। विकएंड

Anupamaa और Imlie समेत इन शोज ने जीता दर्शकों का दिल,
Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री
Indian Idol 12: Aditya Narayan ने नेशनल टीवी पर किया फिनाले डेट का खुलासा, 12 घंटे की मशक्कत के बाद होगा विनर का ऐलान
Bigg Boss 13 winner: सिद्धार्थ शुक्ला के जीतते ही भड़के ये सितारे
‘बिग बॉस’ को आखिकार 140 दिन बाद 13वें सीजन का विनर मिल ही गया। विकएंड पर कल रात सलमान खान ने इस बात की घोषणा की। सिद्धार्थ शुक्ला ने सबको पछाड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम किया। हालांकि सिद्धार्थ के शो का विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। शो का विनर मिलने के बाद कुछ लोग सिद्धार्थ के शो पर पक्षपात होने का आरोप तक लगा रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस को लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने सिद्धार्थ के बिग बॉस ट्रॉफी जीतने पर नाराजगी जाहिर की। 
पक्षपात का लगाया आरोप
टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ये कितना ज्यादा उम्मीद के मुताबिक रहा है। पारस ने पैसा लेकर शो छोड़ दिया, आसिम और सिद्धार्थ टॉप दो में गए और उस कंटेस्टेंट ने शो जीता जो जीतना डिजर्व नहीं करता था। तो वहीं गौहर खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वास्तव में वो सभी गुण जो एक विजेता के पास होने चाहिए आसिम में थे। बिग बॉस में उनके सफर का वीडियो इस बात का सबूत है। 
जीत पर दी सिद्धार्थ को बधाई
इन सभी टीवी सितारों ने एक ओर जहां अपनी सिद्धार्थ के जीतने पर नाराजगी जताई वहीं कुछ सितारों ने खुशी भी जाहिर की। अपनी नई जिदंगी की शुरूआत कर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने शो जितने पर सिद्धार्थ को बधाई दी। बता दें कि काम्या बिग बॉस शो के अंदर बतौर मेहमान भी गई थी और शो की शुरुआत से लगातार सिद्धार्थ का समर्थन भी कर रही हैं। काम्या अपनी खुशी जाहिर करते हुए ने ट्वीट किया कि जीत गए जीत गए…मुबारक हो हम सबको और हमारे विजेता को।