Bigg Boss 13 update सिक्रेट रूम से सीधे अस्पताल पहुँचे सिद्धार्थ शुक्ला

HomeTelevision

Bigg Boss 13 update सिक्रेट रूम से सीधे अस्पताल पहुँचे सिद्धार्थ शुक्ला

Bigg Boss 13 update सिक्रेट रूम से सीधे अस्पताल पहुँचे सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 में इन दिनों जीतने के लिए सभी अपना बेहतरीन प्रदर्शन द

Sushant Singh Rajput’s Vande Bharatam poster out, Sandip Ssingh says he’ll make movie as a tribute – bollywood
बाला, पहले दो दिनों में हुआ इतना कलेक्शन
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्वरा भास्कर में जगी धर्म के प्रति आस्था

Bigg Boss 13 update सिक्रेट रूम से सीधे अस्पताल पहुँचे सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस सीजन 13 में इन दिनों जीतने के लिए सभी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं। ऐसे में इस वक़्त शो में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। शो में वीकेंड के वार के बाद सिद्धार्थ को बिग बॉस के आदेश के अनुसार सीक्रेट रूम में रखा गया था।

Bigg Boss 13 update घरवालों में भी यह बात चल रही थी की तबियत न सही होने के कारण सिद्धार्थ को घर के बाहर ले जाया जा रहा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक यह बिलकुल सच है की सिद्धार्थ को सीक्रेट रूप से सीधा अस्पताल ले जाया गया है। बीते कई दिनों से sid बीमारी के दौर से गुजर रहे हैं। वे टाइफाइड बुखार से पीड़ित हैं। उन्हें ग्लूकोज से इंजेशन लगाये जा रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत पहले से ठीक हैं पर अभी उनके परिवार के लोगों को भी उनसे नही मिलने दिया जा रहा है।

सिद्धार्थ के फैंस ने जब उनकी बीमारी के बारे में पता लगा तब से उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं इस के तहत  इस समय ट्वीटर पर #get well Sid ट्रेंड कर रहा है।

बता दें की पिछले दिनों हुई सिद्धार्थ की लड़ाई के कारण बिग बॉस ने उन्हें दो हफ्ते घर से बाहर रहने की सजा भी सुनाई थी।