Big Boss 13 Update बिग बॉस की अपडेट जानने के लिए पढ़े यह खबर

HomeTelevision

Big Boss 13 Update बिग बॉस की अपडेट जानने के लिए पढ़े यह खबर

Big Boss 13 Update बिग बॉस की अपडेट जानने के लिए पढ़े यह खबर BB13 के इस सीजन में हर वीकेंड कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। यह टविस्ट खुद

सलमान ख़ान की इस हीरोइन ने किया शो में जाने से इनकार, ‘ऑफर करेंगे तो भी नहीं जाऊंगी’
इन 6 हसीनाओं ने ठुकराया था ‘नायरा’ का रोल, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में ऐसे हुई थी Shivangi Joshi की एंट्री
Anupamaa के आगे पस्त हुए बाकी शोज, लगातार गिर रही है Imlie की रेटिंग्स

Big Boss 13 Update
बिग बॉस की अपडेट जानने के लिए पढ़े यह खबर

BB13 के इस सीजन में हर वीकेंड कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। यह टविस्ट खुद में इतने चौंकाने वाले हैं कि दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहे हैं। सस्पेंस से भरे इस बिग बॉस सीजन 13 ने लोगों को अलग लेवल पर एंटरटेनमेंट कर रहा है। कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। वीकेंड का वार से पहले ही बिग बॉस ने बिहार सिनेमा के हीरों खेसारीलाल यादव को घर से बाहर कर दिया। एकाएक इस फैसले से दर्शक भी चकित रह गए।

बिग बॉग का बिग QUESTION

असल में कल हुआ था कि बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बैठाकर पूछा कि उन लोगों के नाम बताए जिन कंटेस्टेंट का बीते कुछ दिनों में शो में योगदान कम रहा है। घरवालों को इसमें इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में से किसी एक का नाम लेना था जिसमें खेसारीलाल यादव और रश्मि देसाई का नाम लिया। लेकिन ज्यादातर वोट खेसारीलाल के विपक्ष में पड़े।

Big Boss 13 Update

Big Boss 13 Colors TV

सरप्राइज एलिमिनेशन

इसमें टविस्ट यह था कि घरवालों को भी इस बात का नहीं पता था कि उनका ये वोट किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद बिग बॉस ने खुलासा किया कि ये सरप्राइज एलिमिनेशन है। इसके बाद खेसारीलाल को तुरंत शो छोड़कर बाहर आना पड़ा।

अरहान खान बाहर हुए थे

बता दें कि पिछले हफ्ते घर से अरहान खान बाहर हुए थे। अरहान ने बाहर जाते ही कई खुलासे किए थे। अरहान ने कहा था, ‘मेरा प्लान काफी बड़ा था । मैं अपने एलिमिनेशन से नाखुश हूं।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा