सबसे आगे खिलाडी नम्बर 1,सभी को पीछे छोड़ा अक्षय कुमार ने

HomeCinema

सबसे आगे खिलाडी नम्बर 1,सभी को पीछे छोड़ा अक्षय कुमार ने

Akshay Kumar बॉलीवुड के खिलाड़ी नम्बर वन अक्षय कुमार अपने फैंस में कितने फेसम है यह बात किसी से छीपी नहीं है। फिर चाहे वह अपनी फिटनेस को लेकर हो या फि

Akshay Kumar cradles daughter Nitara in his arms in combo Father’s Day and Yoga Day submit – bollywood
Twinkle Khanna defines love, says it’s ‘solely about placing the opposite individual’s wants forward of your personal’ – bollywood
Twinkle Khanna reveals father Rajesh Khanna referred to as her Tina Baba, says ‘He was the one who gave me my first sip of alcohol’ – bollywood

Akshay Kumar बॉलीवुड के खिलाड़ी नम्बर वन अक्षय कुमार अपने फैंस में कितने फेसम है यह बात किसी से छीपी नहीं है। फिर चाहे वह अपनी फिटनेस को लेकर हो या फिर फिल्मी दुनिया में अपनी एकटिंग के कारण। लेकिन इस बार खिलाड़ियों के खिलाड़ी एक अनोखे रिकॉर्ड की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल 2019 अक्षय की अभी तक तीन फिल्में आ चुकी है जिसमें केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 है जबकि चौथी फिल्म गुड न्यूज़ क्रिसमस पर एंट्री के लिए तैयार है। बैक टू बैक इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया है और अब इन्हीं चार फिल्मों के साथ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कीर्तिमान रचने जा रहे हैं, जो आज तक शायद ही कोई स्टार बना पाया हो।

1000 करोड़ का CLub:  Akshay Kumar 

2019 में मिस्टर कुमार बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले हैं।  आपको बता दें कि एक साल में किसी बॉलीवुड एक्टर द्वारा कमाई गई सबसे बड़ी रकम होगी। अक्षय की आने वाली फिल्म गुड न्यूज़  इंडिया में 250 करोड़ की कमाई कर लेती है तो अक्षय यह कारनामा करने में सफल हो जाएंगे।
केसरी ने 203 करोड़ रुपये का, मिशन मंगल ने 277 करोड़ का और हाउसफुल 4 ने भारत में 290 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर  गुड न्यूज़ 250 करोड़ पार कर जाती है तो अक्षय कुमार 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेंगे। गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो जा चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है।

सलमान भी नहीं कर पाए थे इतनी कमाई

आपको बता दें कि हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ का कलेक्शन किया है जोकि अक्षय की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है। साल 2016 में सलमान खान की फिल्मों ने कुल 970 करोड़ के लगभग कमाई की थी। लेकिन वह 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल नहीं हो पाए थे।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा


Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें