Drugs Case में भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया न्यायिक हिरासत में, बेल पर सुनवाई आज

HomeCinema

Drugs Case में भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया न्यायिक हिरासत में, बेल पर सुनवाई आज

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह #Bharti Singh और उनके पति बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर शनिवार को एनसीबी ने छापेम

बर्थडे पर ही टूटा था हेलेन का 16 साल का रिश्ता, फिर हुआ था सलीम खान से प्यार
लाखों लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद भी कोरोना के आगे हुए लाचार, ट्वीट कर फैंस से की ये अपील
राणा दग्गुबाती मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू, देखिए तस्वीरें | Rana daggubati and miheeka bajaj pre wedding ceremony festivities kickstart, see pics

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह #Bharti Singh और उनके पति बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर शनिवार को एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को 14 दिन तक के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हालांकि, दोनों की तरफ से बेल के लिए अप्लाई कर दिया है, जिस पर आज सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि भारती सिंह को कल्याण जेल में शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया है। अब आज दोनों की अर्जी पर सुनवाई होनी है, जिसके बाद ये पता चलेगा कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को आगे राहत मिलेगी या नहीं।