Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री

HomeTelevision

Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री

नकुल मेहता (Nakul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) दोनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम (Ram) और प्रिया (Priya) के किरदार में होंगे ये बात अब पक्की

अप्रैल में शादी करेंगे ऋचा-अली, मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए किया अप्लाई
Karan Kundrra की एंट्री से बढ़ी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की रेटिंग, नम्बर 1 शो की गद्दी से उतरी Anupamaa
Kundali Bhagya: आंख बंद करके जिस सबूत की तलाश कर रही है प्रीता वो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखते ही शर्लिन ने मारा ताना

नकुल मेहता (Nakul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) दोनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम (Ram) और प्रिया (Priya) के किरदार में होंगे ये बात अब पक्की हो गई है. आज शो के मेकर्स ने इस सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain) का प्रोमो शेयर किया जिसमें दोनों की पहली झलक सामने आई और इनकी केमिस्ट्री के चर्चे अभी से होने लगे हैं. नकुल और दिशा ने एक साथ जब भी स्क्रीन शेयर की है ये जोड़ी हमेशा बेहद प्यारी लगी है और एक बार फिर ये साथ आ रहे हैं.

पहली झलक की बात करें तो शो का प्रोमो बेहद प्यारा है जिसमें दिखाया गया है कि किसी पार्टी में राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) मिलते हैं. राम प्रिया से पूछता है कि आप 32 की हैं फिर भी अब तक शादी क्यों नहीं की. इस पर प्रिया जवाब देती हैं कि आप 38 के हैं आपने शादी क्यों नहीं की. इनकी ये प्यारी सी गुफ्तगू फैंस को खूब पसंद आई है और उन्हें लग रहा है कि ये जोड़ी फिर से कमाल करेगी. वैसे आपको बता दें कि दोनों ने अपना डेब्यू भी एक साथ एक ही सीरियल से किया था. प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में दिशा परमार और नकुल मेहता पहली बार साथ दिखे थे. और ये शो खूब हिट हुआ था.

बड़े अच्छे लगते हैं 2 की शुरूआत भी जल्द ही होने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. कलाकारों ने शूटिंग शुरू कर दी है और अब जल्द ही इसका टेलीकास्ट भी हो जाएगा. वहीं बात करें इसके पहले सीजन की तो 2011 में इसका टेलीकास्ट हुआ था और 2014 तक इसने दर्शकों का मनोरंजन किया. पहले सीजन में राम और प्रिया का यादगार रोल राम कपूर और साक्षी तंवर ने प्ले किया था.