Anupamaa Actors Salary Revealed: Sudhanshu Pandey से ज्यादा फीस लेती हैं Rupali Ganguly, इन 15 कलाकारों को मुंहमांगी रकम देते हैं मेकर्स

HomeTelevision

Anupamaa Actors Salary Revealed: Sudhanshu Pandey से ज्यादा फीस लेती हैं Rupali Ganguly, इन 15 कलाकारों को मुंहमांगी रकम देते हैं मेकर्स

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जबसे लॉन्च हुआ है, तबसे दर्शक इस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। सीरियल को देखने वाले दर्शक इससे जुड़ी हर एक ब

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के प्रोमो में Rekha को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे Neil Bhatt, बोले ‘मेरे तो रोंगटे.
Anupamaa के आगे पस्त हुए बाकी शोज, लगातार गिर रही है Imlie की रेटिंग्स
Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने जीता पहला मैडल, श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी की जजमेंट पर उठाए कई सवाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जबसे लॉन्च हुआ है, तबसे दर्शक इस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। सीरियल को देखने वाले दर्शक इससे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं। बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस सीरियल के कलाकारों को एक एपिसोड के लिए कितनी सैलरी/फीस (Anupamaa Actors Salary) मिलती है

अनुपमा’ (Anupamaa) में निधि शाह किंजल की भूमिका अदा करती हैं। निधि शाह के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। निधि इस सीरियल के एपिसोड के लिए 32 हजार रुपये लेती हैं।

तसनीम शेख इस सीरियल में राखी दवे का किरदार निभाती हैं। राखी दवे किंजल की मां और अनुपमा-वनराज की समधन है। तसनीम के इस किरदार में कई शेड्स हैं। तसनीम को एक एपिसोड के लिए 26 हजार रुपये मिलते है।

मदालसा शर्मा इस सीरियल में काव्या के किरदार में नजर आती हैं। सीरियल में मदालसा वनराज (Sudhanshu Pandey) की लव इंटरेस्ट का रोल अदा करती हैं।

‘अनुपमा’ (TV Serial Anupamaa) में एक्टर आशीष मेहरोत्रा वनराज (Sudhanshu Pandey) और अनुपमा (Rupali Ganguly) के बड़े बेटे परितोष शाह का रोल निभाते हैं। एक एपिसोड के लिए आशीष मेहरोत्रा को 33 हजार रुपये मिलते है

पारस कलनावत इस सीरियल में समर (Samar Shah) का रोल अदा करते हैं। समर अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज का छोटा बेटा है। पारस एक एपिसोड के लिए कुल 35 हजार रुपये लेते हैं।