Anupamaa और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की रेटिंग्स बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कसी कमर, इन 2 TV एक्टर्स पर लगाया करोड़ों का दांव?

HomeTelevision

Anupamaa और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की रेटिंग्स बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कसी कमर, इन 2 TV एक्टर्स पर लगाया करोड़ों का दांव?

Rajan Shahi spends crore money to cast Karan Kundrra and Ram Kapoor for Yeh Rishta Kya Kehlata Hai and Anupamaa- टीवी इंडस्ट्री में कुछ प्रोड्यूसर्स ऐ

KBC: जानिए 50 लाख के सवाल का वो जवाब, जिस पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट
Rakhi Sawant ने Rubina Dilaik के झूठ की खोल डाली पोल, कहा ‘हमें तुम्हारी कोई मदद नहीं चाहिए…’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : प्रिंटेड ड्रेस में ‘बबीता जी’ लगी बवाल, फैंस बोले- ‘टप्पू का कमेंट…’

Rajan Shahi spends crore money to cast Karan Kundrra and Ram Kapoor for Yeh Rishta Kya Kehlata Hai and Anupamaa- टीवी इंडस्ट्री में कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे हैं जो किसी भी कहानी पर हाथ रखते हैं तो वो खरा सोना बन जाता है। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों प्रोड्यूसर राजन शाही का है। राजन शाही इस समय एक साथ तीन बड़े शोज को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘अनुपमा’ (Anupamaa) और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के नाम शामिल हैं। बात की जाए ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की तो राजन शाही (Rajan Shahi) आने वाले दिनों में इनके लिए पानी तरह पैसा बहाएंगे।

हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में राम कपूर की एंट्री होने वाली हैं। दूसरी ओर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एंट्री की खबर ने भी फैंस के बीच खलबली मचा दी है। राम कपूर और करण कुंद्रा की गिनती टीवी इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जोकि हर एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों वसूल करते हैं।

इन दोनों ही एक्टर्स की गारंटी ये है कि ये जिस भी शो में नजर आते हैं, उसकी रेटिंग्स बाकी शोज के मुकाबले ज्यादा ही होती है। ऐसे में राजन शाही ने बैक टू बैट इन दोनों ही कलाकारों को कास्ट करने के फैसले से साबित कर दिया है कि वो टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।