Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़, कृतिका की प्राइवेट फोटो अक्षय के पास.

HomeTelevision

Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़, कृतिका की प्राइवेट फोटो अक्षय के पास.

Anupama Kundali Bhagya Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert : टीवी सीरियल्‍स लोगों को बांधे रखता है. दर्शक जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट शो में अ

Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS
Super Dancer Chapter 4: बादशाह के साथ शिल्पा शेट्टी लाएंगी डांस में ट्विस्ट,
आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी का किया एलान, इस महीने लेंगे सात फेरे

Anupama Kundali Bhagya Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert : टीवी सीरियल्‍स लोगों को बांधे रखता है. दर्शक जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट शो में अब आगे क्‍या ट्विस्‍ट आनेवाला है. टीआरवी लिस्‍ट (TRP List) में इस बार भी अनुपमा टॉप पर हैं. वहीं कुंडली भाग्‍य और ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है ने भी लिस्‍ट में वापसी की है. हम आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट इन 5 सीरियल्‍स में आगे क्‍या होनेवाला है. पढ़ें स्‍पॉयलर अलर्ट.

जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा शाह में ही रह रही हैं, काव्या इस बात से काफी परेशान है. अनुपमा सिचुएशन को संभालने की कोशिश कर रही है, वहीं काव्या वनराज को अनुपमा के खिलाफ उकसाती है. आनेवाले एपिसोड में, पाखी अपनी मां अनुपमा और पापा वनराज को सरप्राइज देने वापस लौटेगी, लेकिन काव्‍या को वहां देखकर चौंक जाएगी. पाखी जिद करेगी कि काव्‍या शाह हाउस से जाएगी तभी वो घर में एंट्री करेगी. काव्‍या को शाह हाउस छोड़ना पड़ेगा और पाखी में घर में आएगी. काव्‍या गंदा गेम प्‍लान करती है. वो अनुपमा के साथ साथ पूरे शाह परिवार को घर से निकालने का फैसला करती है.

आपने देखा कि, भवानी, निनद और ओमी सई को गलत साबित करते हैं. तीनों पुलकित को किडनैप करवाते हैं और सई को देवयानी के दिमाग में गलत विचार भरने के लिए उसे दोषी ठहराते हैं. देवयानी आपा खो बैठती है. आनेवाले एपिसोड में, अब सई चुप बैठनेवाली नहीं है. वो माधुरी से मिलती है और खुद इसका पता लगाने की कोशिश करती है. वो विराट को सबकुछ बताती है और दोनों उन्‍हें एक्‍सपोज करने को प्‍लान बनाते हैं. आनेवाला ट्रैक दिलचस्‍प होनेवाला है.