Anupama से Sudhanshu Pandey की छुट्टी की अफवाहों के बीच मेकर्स ने बताया सच, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

HomeTelevision

Anupama से Sudhanshu Pandey की छुट्टी की अफवाहों के बीच मेकर्स ने बताया सच, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक स

हिना खान से भी ज्यादा हॉट हैं समंदर के अंदर उनकी ये तस्वीर, एक्ट्रेस की ‘अंडरवाटर’ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
इंडियन आइडल 12: शो के बीच में ही मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को भेजा घर, ये है वजह
पवित्र रिश्ता 2: मानव का रोल मिलने से डर गए थे शहीर शेख, बोले- लगा लोग तो मुझे स्वीकार ही नहीं करेंगे

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. बीते दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि शो के मेल लीड वनराज यानी सुधांशु पांडे का शो से पत्ता कटने वाला है. इसके साथ ही कहा जा रहा था कि शो में नए एक्टर की एंट्री होगी, जो अनुपमा की लाइफ में खुशियां बिखेरेगा. ऐसे में अब मेकर्स ने इस पर खुद आगे आकर बात की है.

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के प्रोड्यूसर राजन शाही ने साफ कर दिया है कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) शो छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. वो पहले की तरह ही शो में मेल लीड के किरदार में नजर आते रहेंगे. इसके अलावा राजन शाही ने बताया कि शो में नए किरादर की एंट्री जरूर होने वाली है, जिसकी तलाश अभी पूरी नहीं हुई है. शो में आने वाला नया किरदार अनुपमा की मदद करता नजर आएगा. साथ ही नया किरदार बतौर सेकेंड लीड नजर आएगा.

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक और जहां काव्या और वनराज दोनों की नौकरी जा चुकी है तो वहीं अनुपमा की एकेडमी शुरू हो गई है. करियर में जहां अनुपमा आगे बढ़ रही है तो वहीं उसके निजी जीवन में रिश्ते बिखर रहे हैं. अनुपमा हर रिश्ते को संभालने में लगी है.